Harda News: रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, खनिज विभाग ने वाहन रोका तो रेत माफिया ने जवान को धक्का देकर गिराया, मोबाइल छीना ! 4 पर केस दर्ज !
हरदा : गुरुवार शाम को खनिज विभाग की चेकिंग के दौरान छीपानेर रोड पर रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम के साथ हाथापाई की। खनिज विभाग की टीम के द्वारा अवैध रूप से लाई गई रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रालीयां रोका तो रेत माफिया आग बबूला हो गया। और चार लोगो ने खनिज विभाग की टीम के साथ अभद्रता की मोबाइल छीना और एक जवान को धक्का मारकर गिरा दिया। इतना ही नहीं आरोपियों के द्वारा रेत को खाली कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए है।
सहायक खनिज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कमलेश ने गुरुवार देर रात चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सहायक खनिज अधिकारी कमलेश की शिकायत पर भुन्नास के रहने वाले आरिफ खान, दानिश खान, अकरम व सद्दाम के खिलाफ धारा 353, 332, 323 व 34 का मामला दर्ज किया है।