ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

बिजली कटौती से नागरिक परेशान, मनमाने तरीके से हो रही कटौती मनमाना बिल लेकिन बिजली कभी भी गोल हो रही है

केके यदुवंशी, सिवनी मालवा : शहर में इन दोनों बिजली कटौती की जा रही है लेकिन बिजली विभाग के द्वारा कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है जिससे नागरिक परेशान हो रहे हैं बिजली कम्पनी द्वारा बिजली वितरण में हो रही लापरवाही व लगातार अघोषित बिजली कटौती के कारण शहर के नागरिक परेशान है। नागरिकों का कहना है कि बिल भी अधिक आ रहा है और बिजली भी पूरी नहीं मिल रही कभी भी गोल हो जाती है वही बिजली उपकरण खराब हो रहे है। प्रतिदिन सिवनी मालवा सहित ग्रामीण अंचलों में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली सप्लाई बंद होती है। वही जरा आंधी व बारिश होते ही बिजली बंद कर दी जाती है। बिजली सप्लाई के बदतर हालात है को लेकर सफेद वस्त्र धारी नेता भी चुप है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर अनेकों बहाने बनाकर सुधारने में महीनों लग जाते है जबकि लोड क्षमता के हिसाब से कई जगह ट्रांसफार्मर ही नहीं लगाए गए है।अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो फोन भी नहीं उठाते और जवाब भी नहीं मिलता ग्रामीणों ने बताया कि डीपी खराब होने पर बदलवाने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है।

वहीं फोन के बाद कई बार तत्काल सप्लाई चालू कर दी जाती है। इससे साबित होता है कि अधिकारियों को ही पता नहीं होता है कि सुधार में कितना समय लगेगा। बिजली की कटौती चाहे जब सप्लाई बंद होने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो कहते हैं फाल्ट आ गया है। समय लगेगा शुक्रवार को कई बार बिजली सप्लाई बंद हुई जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे थे क्योंकि अधिक गर्मी के कारण पंखा ही सहारा है लोग बाहर सड़क पर घूमने पर मजबूर थे कोई पेड़ के नीचे तो कोई घर के पास ही हवा करते नजर आ रहा था।

- Install Android App -