टिमरनी : भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव के किसानों ने अनेक समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी को ज्ञापन दिया ।
जिसमें हरदा जिले में शासन द्वारा वर्तमान में जो ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य की खरीदी की नीति जारी की गई है ।
जिसमें सन 2023 की तुलना में जबकि गत वर्ष प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल खरीदी की गई थी। वही नई नीति 2024 25 में इसे घटाकर 8 कुंतल प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है जिसे बढ़ाकर 16 कुंतल प्रति हेक्टेयर किया जावे वर्तमान मूंग खरीदी की नीति में किसानों की फसल का तोल बड़े प्लेट कांटे से किया जावे वर्तमान निधि में प्रत्येक किसान से 25 कुंटल प्रति दिन खरीदे को बढ़ाकर 40 कुंटल प्रतिदिन खरीदी की जावे जिससे किसानों को खरीदी केंद्र पर बार-बार खरीदी केंद्र पर जाना पड़े ।
जिससे किसानों को अतिरिक्त खर्च में भी बचत होगी इसी दौरान रहटगांव तहसील के सभी सदस्य एवं सभी ग्राम इकाई अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी संभाग सदस्य सभी लोग मौजूद रहे।