Harda News: विशेष अभियान चलाकर शाला संबंधित वाहनों का फिटनेस परीक्षण करें
हरदा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने जिला परिवहन अधिकारी हरदा व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि विशेष अभियान चलाकर शाला संबंधित सभी वाहनों का फिटनेस परीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वाहन को निर्धारित मानक की पूर्ति किये बिना बच्चों को लाने ले जाने के लिये अनुमति न हो तथा निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। उन्होने निर्देशित किया है कि जिले में शालाओं में बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस का परीक्षण कर संयुक्त रूप से फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें।