ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

Big News: Cm योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सोशल मिडिया एक्स पर 5 दिन मे बम से उड़ाने की दी थी धमकी ! आरोपी गिरफ्तार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र. : प्रयागराज के केवल द्वारा प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को 5 दिन में बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। युवक ने इस संबंध में सोशल मीडिया एप एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी।
मामला सामने आने पर प्रदेश का पुलिस विभाग हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूरा मामला विस्तार से –

पुलिस ने बताया की प्रयागराज के अनिरुद्ध पांडेय नामक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए धमकी दी है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा इस धमकी को आरोपी युवक ने यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया था।
प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुये धमकी देने वाले युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, बल्कि आरोपी को हिरासत में लेकर शांति भंग में उसका चालान भी कर लिया है।

भाजपा से जुड़ा हुआ है युवक –

- Install Android App -

जो जानकारी सामने निकलकर आ रही के अनुसार आरोपी युवक ने सुर्खियां बटोरने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज पोस्ट किया था ।अनिरुद्ध पांडेय है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसने खुद को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता बताया है. इसके अलावा खुद के पूर्व में बीजेपी से जुड़े होने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पदाधिकारी रहने का भी दावा किया है. वह प्रयागराज के गंगानगर जोन के सराय इनायत थाना क्षेत्र के मालवा खुर्द गांव का रहने वाला है. एक्स पर उसने नवंबर 2021 में अपने अकाउंट की शुरुआत की थी. एक्स पर उसके तकरीबन बारह सौ फॉलोअर्स हैं।

धमकी वाली पोस्ट पुलिस मिडिया के लोगो को टेग की थी –

अनिरुद्ध पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरा पोस्ट देर रात पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर उसने लिखा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वह पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा. अपनी इस पोस्ट को उसने यूपी पुलिस और एसटीएफ के साथ ही कई अफसरों और मीडिया संस्थानों को टैग किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज सामने आते ही सरकारी अमले में हड़कंप मच गया.

युवक के खिलाफ मामला दर्ज –

प्रयागराज डीसीपी पुलिस अभिषेक भारती के मुताबिक इस मामले में आरोपी युवक अनिरुद्ध पांडेय के खिलाफ सराय इनायत पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 351 (3) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार गुप्ता की तरफ से दर्ज कराई गई है. डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक इस मामले में तुरंत ही सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।