कलेक्टर श्री सिंह ने हरदा शहर में बाढ़ के संभावित क्षेत्रों का दौरा किया, गुप्तेश्वर पुल से दो पहिया वाहन बंद करने के दिए निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के साथ हरदा शहर में बाढ़ के संभावित क्षेत्र में स्थित निचली बस्तियों का दौरा किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान जत्रा पड़ाव, बंगाली कॉलोनी और अजनाल नदी के तट से लगे क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को निर्देश दिये कि निचली बस्तियों में रहने वाले परिवारों का सर्वे करा लें कि अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ का पानी कहाँ तक आता है और कितने परिवारों को बाढ़ से बचाने के लिये अन्य शिफ्ट करना पड़ेगा।
उन्होने कहा कि इन परिवारों को कहाँ शिफ्ट किया जाएगा, उन स्थानों को भी अभी से चिन्हित कर लें और वहां पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अचानक वर्षा से नदी में पानी बढ़ने पर परिवारों को तुरन्त विस्थापित किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्देश दिये कि गुप्तेश्वर मंदिर के पास अजनाल नदी पर स्थित पुल से दो पहियां वाहनों का आवागमन बंद कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि इस पुल से केवल पैदल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को ही आवागमन की अनुमति दी जाए। उन्होने सीएमओ श्री पाटीदार को निर्देश दिये कि वार्डों का भ्रमण कर जर्जर हो चुके, ऐसे भवन चिन्हित कर लें, जो कि अतिवर्षा की स्थिति में गिर सकते है, ऐसे भवनों में रहने वाले परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट होने के लिये प्रेरित करें।