ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न वर्ष 2025 का आज पहला अमृत स्नान: लाखो साधु संतों सहित लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की...

इंदौर/ हरदा: चारखेड़ा के युवक की इंदौर के एक होटल में हुई मौत, मौत के बारह घंटे पहले लिखी सोशल मीडिया पर पोस्ट, जिंदगी की डोर टूट गई रे ! पूरे गांव गुर्जर समाज में शोक

हरदा। जिले के चारखेड़ा निवासी राहुल रायखेरे बीते कल गांव के ही एक सामाजिक बंधु को डॉक्टर को दिखाने के लिए इंदौर गए थे। राहुल पूरी तरह स्वस्थ था। वो बीते कल रात्रि को इंदौर में ही एक होटल में रुके थे। रात में दोनों दोस्तों से बातचीत की। राहुल ने देर रात अपने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर की। जो दिल को झकझोर देने वाली है। आज सुबह राहुल होटल की बाथरूम में गए। जहां उनको साइलेंट अटैक आ गया।

काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दोस्तो ने दरवाजा तोड़ा। 

सुबह राहुल को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। साथ ही होटल स्टाप और दोस्तो के बयान लिए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही पुष्टि हो पाएगी। इधर डॉक्टरों की माने तो साइलेंट अटैक हो सकता है।

उसके बाद परिजनों को जानकारी दी। गई। चारखेड़ा से परिजन इंदौर पहुंचे। दोपहर को शव का पीएम हुआ। और शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया।

- Install Android App -

◆ इधर गांव में, गुर्जर समाज में शोक की लहर –

राहुल बहुत ही धार्मिक प्रवृति का था। जिसने भी उसकी मृत्यु का दुखद समाचार सुना। लोगो को विश्वास ही नहीं हो रहा था। लोग एक दूसरे को फोन लगाकर जानकारी ले रहे थे। फिलहाल मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया। दो मासूम बेटियों के सिर के ऊपर पिता का साया हट गया। देर रात मृतक के शव को चारखेड़ा लाया गया। रविवार सुबह 7 बजे अंतिम संस्कार ग्राम चारखेड़ा के मुक्तिधाम पर किया जाएगा। इधर पूरे गांव में मातम छा गया।

◆ क्या शेयर किया था पोस्ट – 

कल इंदौर में रात्रि में होटल में ही सोशल मीडिया पर राहुल ने हस्तलिखित भजन को शेयर किया था। सांसारिक मोह माया में शरीर के उलझने , हरि भजन से दूर होने , उम्र बीतने की आत्मिक छटपटाहट को राहुल ने शेयर किए भजन में जताया। भजन में ही हर स्वांस में हरी नाम को जप कर भवसागर से तरने की बात कहते हुए जीवन डोर के टूटने का जिक्र किया।

इष्ट भक्त मित्रों के अनुसार राहुल की अंतिम पोस्ट में उसे मुक्ति का आभास हो चुका था। शरीर के संसार छोड़ने, भवसागर को प्रभु कृपा से पार करने की भावना को व्यक्त करते हुए राहुल अंतिम समय मे प्रभु नाम का सहारा लेकर बंधन मुक्त हुए। इधर भक्त वत्सलों के बीच राहुल की पोस्ट की और मुक्ति के आभास की चर्चा चल रही है।