ग्राम पंचायत हंडिया में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व।
हंडिया।शनिवार को ग्राम पंचायत हंडिया में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।जिसमें ग्राम की लाडली बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम के जनप्रतिनिधियों को राखी बांधी।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनाक्षी तिवारी ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है।लाडली बहनों से राखी बंधवाकर मौजूद जन-प्रतिनिधियों ने ग्राम के विकास में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का वचन दिया।रक्षाबंधन के इस पवित्र मौके पर सरपंच उप सरपंच जनप्रतिनिधि गण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित लाडली बहनों की उपस्थिति रही।