ब्रेकिंग
दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा...

हरदा बड़ी खबर: भूमिस्वामी एवं क्रेशर मालिक के विरूद्ध अवैध खनन मानले में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, केस दर्ज ! 18 करोड़ जुर्माना किया !

हरदा। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में लगातार जारी हैं। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खिरकिया, राजस्व निरीक्षक लोकेश दियावर एवं हल्का पटवारी श्याम पुर्ते ग्राम खरड़, कोटवार चैनसिंह ग्राम-खरड़ तह. खिरकिया जिला हरदा में स्थित भूमि खसरा नं. 40 रकबा 2.000 हेक्टे. पर सागर स्टोन क्रेशर प्रो. राहुल पटेल पिता प्रहलाद पटेल नि. एम.आई.जी. कालोनी जिला हरदा के नाम से स्वीकृत उत्खनिपट्टा का मौका जांच किया गया। उक्त खदान से लगे खसरा नं. 41/1 में पत्थर उत्खनन पाया गया। राजस्व रिकार्ड में चैक करने पर उक्त खसरा नं. का रकबा 1.690 हेक्टे. हैं। जो भूमि स्वामी तीजाबाई वि. छगन, तुलसीराम पुत्र छगन जाति कोरकू नि. सारंगपुर तह. खिरकिया का होना पाया गया। ग्राम खरड के खसरा नं. 41/1 रकबा 1.690 हेक्टे. पर निर्मित तालाब का मौके पर नाप किया गया। जिसके अनुसार कुल 73,884 घ.मी. पत्थर का उत्खनन कर विक्रय/सप्लाई किया जाना पाया गया। जबकि कार्यालयीन अभिलेख अनुसार मात्र 22,000 घ.मी. पत्थर की अनुज्ञा जारी की गई थी। इस प्रकार शेष मात्रा 51,884 घ.मी. का परिवहन अनुज्ञा भूमि स्वामी द्वारा नहीं लिया गया। जो कि अवैध उत्खनन की श्रेणी में होना पाया गया।

इनका कहना है।

- Install Android App -

 भूमिस्वामी एवं क्रेशर मालिक के विरूद्ध म.प्र. अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के उपनियम 18 (1) एवं 18 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर 18,67,83,400/- रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया हैं।

सहा. खनि अधिकारी,

हरदा