के के यदुवंशी सिवनी मालवा। बानापुरा नीचा बाजार कसेरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक किराए के मकान में रहता था। वो ग्राम रूपा देव के रहने वाले थे ।
यह घटना हुई।
बानापुरा नीचे बाजार में रहने वाले संदीप लोवंशी पत्नी पूजा लौवंशी और 5 साल का बालक को मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है। बताया जाता है की संदीप और बालक दोनो के रेलवे पटरी पर शव मिले।वही पत्नी पूजा ने घर में फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा जांच अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
खबर आगे अपडेट हो रही।
ये खबर भी देखे।