हंडिया: नर्मदा तट के आसपास के गांवो में रहने वाले ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे घाटों से दूर रहें।
हंडिया। नर्मदा नदी में आज लगातार सुबह से जल स्तर बड़ रहा है।नर्मदा नदी के घाट पर प्रशासन अलर्ट है।होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री मयंक जैन ने बताया कि बरगी, तवा एवं बारना बांध के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे बड़ी मात्रा में लगभग 4,00,000 क्यूसेक पानी की आवक मां नर्मदा नदी में होगी। नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, अतः नर्मदा नदी के किनारे वाले सभी ग्राम वासियों से आग्रह है कि नर्मदा नदी के तटों से दूर रहें, घाटों पर स्नान आदि करने ना जाएं। उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को जल स्तर बढ़ने की सूचना कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर दी गई।