सिराली। आज विधायक कप 2024 को खेल के मैचों में प्रथम मैच नर्मदापुरम और सिवनीमालवा के मध्य खेला गया इस दौरान
आज मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच राहुल जी शाह ,विवेक सोमानी ,शैतान सिंदा ,नारायण पटेल,छोटा अग्रवाल, अजय इंगले ने खिलाड़ियों से खेल मैदान में परिचय प्राप्त किया।।।जिसमें पहले मैच खेलते हुए निर्धारित 8 ओवर में आकाश की शानदार बैटिंग से 102 रन बनाए जवाब रोमांचक मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नर्मदापुरम 6 रन से मुकाबला हार गई। दिन दूसरा मैच गौहरगंज जिला रायसेन और खिरकिया के मध्य खेला गया।
जिसमें अन्नू की शानदार बैटिंग से 7 ओवर में 99 रन बनाए जवाब में खिरकिया की टीम केवल 40 रन बना सकी दिन के अंतिम मैच में सिवनीमालवा ओर गौहरगंज के बीच खेला गया गौहरगंज ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में अन्नू की शानदार बैटिंग से 88 रन बनाए।
जवाब में सिवनीमालवा 60 रन बना सकी आज मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच राहुल जी शाह ,विवेक सोमानी ,शैतान सिंदा ,नारायण पटेल,छोटा अग्रवाल, अजय इंगले उपस्थित रहे । जिनके द्वारा चांदी के सिक्के , ब्लूटूथ प्रदान किया गया साथ ही बाबा नित्यानंद बैरागी की कमेन्ट्री ने दर्शकों का मन मोह लिया साथ कमेटी ने बताया शनिवार को बड़वाह,देपालपुर इंदौर, रहटी , सिराली के मध्य मुकाबला खेला जायेगा
सिराली: विधायक कप 2024 प्रतिदिन खेले जा रहे रोमांचक मैच, आसपास के कई जिलों से आ रही टीम
सिराली: विधायक कप 2024 प्रतिदिन खेले जा रहे रोमांचक मैच, आसपास के कई जिलों से आ रही टीम