ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

INDvsWI 2nd Test: तीसरा दिन- भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर बनाई पकड़, विंडीज के 5 विकेट गिरे

हैदराबाद: भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में विंडीज के 5 बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके हैं। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाते हुए 68 रनों पर ही विंडीज के 5 बल्लेबाजों को चलता कर दिया है। विंडीज की ओर से एम्ब्रिस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

50 से पहले गिरे विंडीज के 4 विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पारी की दूसरी ही गेंद पर क्रेग ब्रैथवेट को खाता तक नहीं खोलने दिया। बता दें कि उमेश यादव ने विंडीज की पहली पारी की आखिरी 2 गेंदों पर भी विकेट लिए थे और इस पारी की शुरुआत में वो हैट्रिक पर थे। दूसरी पारी की पहली गेंद को ब्रैथवेट ने आराम से खेला, लेकिन अगली ही गेंद पर ब्रेथवैट विकेटकीपर रिषभ पंत को कैच थमा बैठे। इसके बाद अश्विन ने विंडीज के दूसरे ओपनर कायरन पावेल (0) को रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। कुलदीप यादव ने 17 रन पर खेल रहे हेटमायर को अपनी फिरकी में फंसाकर उन्हें भी चलता किया। अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने शाई होप की 28 रन की पारी पर ब्रेक लगा दिया। शाई होप जब आउट हुए तब विंडीज का स्कोर 45 रन था।

- Install Android App -

विंडीज ने पहली पारी में बनाए 311 रन

इससे पहले विंडीज की टीम ने रोस्टन चेज के शतक के दम पर पहली पारी में 311 रन बनाए थे। विंडीज की ओर से चेज ने 106 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं भारत की ओर से पहली पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 6 विकेट लिए थे।

ऐसे गिरे पहली पारी में विंडीज के विकेट

पहली पारी में विंडीज को पहला झटका स्पिनर अश्विन ने दिया था, उन्होंने ओपनर कीरन पावेल को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद कुलदीप यादव ने ब्रेथवेट को LBW आउट कर विंडीज को दूसरा झटका दिया था। वहीं उमेश यादव ने विंडीज को तीसरा झटका होप को LBW आउट कर दिया था। हेटमायेर कुलदीप का दूसरा शिकार बने, कुलदीप ने भी हेटमायेर को LBW आउट किया। कुलदीप ने ही सुनील अंबरीश को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाकर अपना तीसरा और पारी का 5वां विकेट लिया था। उमेश ने डॉवरिच को LBW आउट कर विंडीज को छठा झटका दिया था। वहीं विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार 52 रन की पारी खेलकर चेज के साथ 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी की थी। होल्डर उमेश यादव का शिकार बने थे। इसके बाद दूसरे दिन उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज और गैब्रियल को आउट कर विंडीज की पारी 311 रन पर समेट दी थी।