के के यदुवंशी सिवनीमालवा। शराब की दुकान खुलते ही आधा किलोमीटर तक लगी लाइन सिवनी मालवा प्रदेश में लॉक डाउन और कोरोनावायरस वायरस के चलते लगभग 50 दिनों से बंद शराब की दुकान बुधवार को दोपहर 1:00 बजे खुलते ही शराब पीने वाले नागरिकों की लंबी कतार लग गई देखते ही देखते आधा किलोमीटर लंबी लाइन लग गई वह प्रशासन द्वारा चूने के गोले मनाए गए सोशल डिस्टेंस का पालन पुलिस द्वारा नागरिकों को कराया जा रहा है शराब दुकान खोलते ही खबर शराबियों मैं आग की तरह फैल गई नागरिक शराब दुकान मैं लाइन लगने लगे कडी धूप के बाद भी शराबियों का मन नहीं टूटा एक घंटे के इंतजार के बाद भी अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे
ब्रेकिंग