ब्रेकिंग
Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान

राजेश हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, आरोपी पत्नी और प्रेमी जैल की सलाखों में

हरदा। जिले में राजेश हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा किया जिसमें मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार 12-13 अक्टूम्बर दरमियानी रात में शिक्षक कालोनी में रहने वाले राजेश राजपूत दरबार पिता रामराज राजपूत की हत्या के मामला का खुलासा हरदा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किया प्रेस वार्ता में श्री सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित कुल पांच आरोपी बनाए गए हैं जिनमें से तीन आरोपी जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और जिनकी तलाश की जा रही है जो कि जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छोटी हरदा निवासी प्रकाश फाड़क जाट उर्फ पीपी उर्फ राहुल जाट पिता भगत सिंह फाड़क को कन्नौद जिला देवास में पकड़ा गया प्रकाश से पूछताछ में उसने बताया कि मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ मनु से विगत 2 वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते मृतक से तलाक के संबंध में दबाव बनाया गया था मृतक द्वारा तलाक नहीं दिए जाने के कारण प्रकाश एवं उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर मृतक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयोग की गई धारधार दराती सहित खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल वाहन पल्सर जप्त कर ली है। हत्याकांड के खुलासे में हरदा थाना प्रभारी दरश्यामकर उपनिरिक्षक ओ पी यादव, सउनि मनोज दुबे, संतोष बामने, प्रधान आरक्षक रामभोग शर्मा, सुनीत गुप्ता, आरक्षक मनोज रघुवंशी, सजन सिह, ,प्रवीण रघुवंशी, मीना उइके, एवं सायबर सेल आरक्षक संजय यादव, तुषार का विशेष योगदान रहा।

- Install Android App -

पोस्ट ऑफिस में एजेंट था मृतक, घटना के बाद रुपयों से भरा वेग भी गायब

मृतक हरदा पोस्ट ऑफिस में एजेंट था। जो प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस खाता धारकों से वसूली कर राशि जमा करने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन 1 लाख से 3 लाख तक वसूली की राशि भी आती थी। हत्याकांड के बाद मृतक का वेग ओर उसमे रखे जरूरी दस्तावेज, बैक पासबुक, चेक, सहित अन्य दस्तावेज भी गायब है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर मामले की छानबीन कर रही है। इधर मृतक के परिजनों में भय का वातावरण वह रो रो कर बुरा हाल है।