ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

अमृतसर रेल हादसा: पुलिस सुरक्षा में सामान्य होने लगी रेल सेवाएं, जौड़ा फाटक से गुजरी पहली मालगाड़ी

अमृतसर:अमृतसर में शुक्रवार को दशहरे वाले दिन हुए भयानक रेल हादसे में 59 लोगों की मौत जबकि कई  लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद अमृतसर में रेल सेवा बाधित हो गई थी। पर हादसे के कई घंटे बीतने जाने के बाद रेल सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया। इसके लिए जौड़ा फाटक पर सुरक्षा के पुख्ता प्रंबंध किए गए थे। दोपहर 2.17 बजे  मानावालां से अमृतसर के लिए यहां से मालगाड़ी गुजरी। वहीं अभी इस रेल लाइन को पूरी तरह बहाल नहीं किया गया। शान-ए-पंजाब तथा शताब्दी गाड़ी को मानांवाला स्टेशन से जालंधर के लिए रवाना कर दिया गया है। अमृतसर रेलवे स्टेशन से इस संबंधी सूचना जारी की गई।

रेलवे स्टेशन से लेकर जौड़ा फाटक तर भारी पुलिस बल तैनात
वहीं  सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन से लेकर जौड़ा फाटक तक पंजाब पुलिस अन्य सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।

- Install Android App -

पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प
वहीं इस दौरान रेल लाइनों पर धरने पर बैठे प्रदर्शकारियों तथा पुलिस में झड़प भी हुई। प्रदर्शन के दौरान किए गए पुलिस लाठीचार्ज में कुछ लोग और एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर किसी भी तरह की पथराव और लाठीचार्ज की घटना से इंकार कर रहे हैं।  इस प्रदर्शन में शिवसेना के कार्यकर्ता और उनके नेता पवन गुप्ता भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

स्थिति नियंत्रण में,जल्द बांटी जाएगी सहायता राशिःएस.डी.एम.
इस संबंधी एस.डी.एम. राजेश शर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जल्द ही रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से सहायता राशि मिल गई है। जिसे जल्द ही पीड़ित परिवारों को वितरित कर दिया जाएगा।
43 घंटे बाद बहाल हुई रेल सेवा

लगभग 43 घंटे बाद  रेल लाइन को बहाल करवाने के लिए पुलिस ने  रेलवे लाइनों की पटरी को साफ करवाया है। रेलवे द्वारा मालगाड़ी को पहले ट्रायल के तौर पर चलाया गया। इसके बाद वहां से शान-ए-पंजाब तथा शताब्दी गाड़ी को रवाना करने का प्रयास किया जाना था।