ब्रेकिंग
हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत...

मोइन कुरैशीः वो शख्स जिसने करा दी CBI के नंबर 1 और नंबर 2 अफसरों की छुट्टी

नई दिल्ली: देहरादून के दून स्कूल से पढ़े मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के रिश्ते देश के हाई प्रोफाइल लोगों से हैं। वह इस समय जमानत पर हैं लेकिन उनसे जुड़े मामले ने देश की सर्वोच्च जांच एजैंसी सी.बी.आई. के नंबर एक और नंबर दो अफसर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना की छुट्टी करा दी। वैसे मोइन कुरैशी के मामले की जांच की आंच पहले भी सी.बी.आई. चीफ को झुलसा चुकी है। इनमें  सी.बी.आई. चीफ रहे रंजीत सिन्हा और ए.पी. सिंह शामिल हैं। ए.पी. सिंह के दिल्ली के डिफैंस कॉलोनी वाले घर सी-134 से मोइन अपनी कंपनी चला रहे थे। 19 जून 2014 को आयकर विभाग ने ए.पी. सिंह और उनकी पत्नी शबनम सिंह को नोटिस जारी करके उनके व्यक्तिगत लेन-देन का ब्यौरा मांगा था।

कौन है मोइन कुरैशी
उत्तर प्रदेश के कानपुर से संबंध रखने वाले मोइन अख्तर कुरैशी ने 1993 में रामपुर में एक छोटा सा बूचड़खाना खोला था और जल्द ही वह देश का सबसे बड़ा मांस कारोबारी बन गया। पिछले 25 सालों  में उसने निर्माण और फैशन समेत कई सेक्टरों में 25 से ज्यादा कंपनियां खड़ी कर लीं। उसके खिलाफ कर चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार में शामिल होने के कई आरोप लगे और जांच हुई। उस पर सीबीआई अफसरों, राजनेताओं समेत कई अधिकारियों को रिश्वत देने के भी आरोप हैं।

- Install Android App -

2014 में आया चर्चा में 
कुरैशी का नाम सबसे पहले 2014 में चर्चा में आया था। तब खबर थी कि वह 15 महीनों में करीब 70 बार तत्कालीन सीबीआई चीफ रंजीत सिन्हा के घर गया था। इस खबर के बाद रंजीत सिन्हा भी काफी सुर्खियों में रहे थे। हैदराबाद के बिजनसमैन सतीश बाबू सना ने हाल ही में ईडी को बताया था कि उसने पिछले साल सिन्हा के जरिए एक सीबीआई केस में फंसे अपने दोस्त को जमानत दिलाने के लिए 1 करोड़ रुपए कुरैशी को दिए थे। इस आरोप के बाद सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी लगी थी। सिन्हा 2012 से 2014 तक सीबीआई के चीफ रहे और अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते रहे।

अस्थाना की बेटी की शादी में सब कुछ था ‘कॉम्पलिमैंटरी’! 
सी.बी.आई. के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के जांच से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक अस्थाना की बेटी की 25 नवम्बर 2016 को हुई शाही शादी में वैन्यू से लेकर कैटरिंग तक सभी सुविधाएं ‘कॉम्पलिमैंटरी’ (मुफ्त में) थीं।