ब्रेकिंग
हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत...

सती-सावित्री बनी राखी ने तनुश्री को कहा ‘लेस्ब‍ियन’, बोली- मेेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर राखी ने तनुुश्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि तनुश्री ड्रग्स लेकर अपनी वैन में पड़ी हुई थीं। उनके आरोप लगाने के बाद तनुश्री ने राखी में मानहानि का केस करते हुए 10 करोड़ का हर्जाना मांगा।

हाल ही में अब राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तनुश्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी साड़ी पहने हुए स‍िर पर पल्लू रखकर पहुंची। राखी ने कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है। आज मैं बहुत उदास हूं। बहुत हो गया मीटू अब मैं SheToo की शुरुआत करना चाहती हूं। आज मैं दुन‍िया को वो सच बताना चाहती हूं जो 12 साल तक छ‍िपाए रखा। अपने चेहरे को छ‍िपाते हुए राखी ने कांपती आवाज में कहा, तनुश्री ने मेरा बार-बार रेप किया है।

राखी ने कहा, मुझे ये सब बोलने में मुझे दुख हो रहा है, लेकिन मेरे साथ अत्याचार हुआ है। मुझे मारने की धमकी मिल रही है। मुझे गैंगरेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा- मेरे साथ कई बार रेप किया गया। तनुश्री दत्ता ने मेेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ। उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। राखी सावंत ने मीड‍िया के सामने कहा, तनुश्री तुम मुझे इतना चाहती हो मुझे पता नहीं था। तनु ने मेरे लिए अपने बाल भी मुंडवा द‍िए। उसने मुझे खुद बताया था, लेकिन अब तुम गेम कर रही हो। तुम बस इंडस्ट्री को बदनाम कर रही हो। नारको टेस्ट नाना पाटेकर का नहीं तनुश्री का होना चाह‍िए। आप लोग सोच रहे होंगे कि एक लड़की किसी लड़की का रेप कैसे कर सकती है? तो मैं बता दूं तनुश्री का सबसे बड़ा सच ये है कि वो लेस्ब‍ियन है।

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि वो अंदर से एक लड़का है। वो मुझे रेव पार्टी में ले जाती थी। वहां नशीले पदार्थ लेती थीं। कई बार स‍िगरेट से तंबाकू निकालकर उसमें कोई हरे रंग की चीज भरती थी। उसने मुझे जबरदस्ती ये सब प‍िलाया। पीने के बाद मेरा हाल ऐसा होता था, जैसे मैं उड़ रही हूं। राखी ने कहा कि तुनश्री 12 साल पहले मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। मैं नादान थी, सारी बातों से अंजान थी, लेकिन आज मैं अपनी आपबीती सुना रही हूं। स‍िर्फ मर्द रेप नहीं करते, एक लड़की भी रेप कर सकती है। ये सुनकर लोग हंस रहे होंगे लेकिन ये सच है। तनुश्री ने बार-बार मेरा रेप किया।

बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया।

नाना के साथ-साथ उन्होंने कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी पर निशाना साधा। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपने उपर लगे आरोपों को नाना पाटेकर ने गलत बताया।

वहीं इस आरोप को सुनने के बाद राखी ने नाना पाटेकर को सपोर्ट करते हुए तनुश्री पर कई आरोप लगाए। राखी पूरे विवाद में खुलकर नाना पाटेकर का समर्थन कर रही हैं और उन्हें बेकसूर बता रही हैं।