ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

आतंकी का MP कनेक्शन, J&K में सुरक्षाबलों ने किया ढेर

ग्वालियर: सुरक्षाबलों के द्वारा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम में जिस हिजबुल आतंकी सब्ज़ार अहमद सोफी को मारा गया है, वह केवल भोपाल ही नहीं बल्कि ग्वालियर में भी लंबे अरसे तक रहा है। उसने 2011 में बॉटनी से एम-फिल की डिग्री हासिल की थी। जबकि भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी से आतंकी सब्जार अहमद ने एम.एस.सी की पढ़ाई की थी। खास बात यह है कि, कुछ समय पहले जब अपने आप को हिजबुल कमांडर घोषित करते हुए सब्जार ने फेसबुक पर अपना फोटो एके-56 राइफल के साथ अपलोड किया था, तो सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे, तब खूफिया एजेंसियों ने सब्जार अहमद का रिकॉर्ड जब्त किया था।

गौरतलब है कि, ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में जम्मू कश्मीर के कई छात्र पढ़ते हैं। स्नातक की पढ़ाई में अव्वल नंबर लाने के कारण उन्हें यहां आसानी से एडमिशन मिल जाता है। अभी 6 कश्मीरी छात्रों की पी.एच.डी की डिग्री को लेकर जांच चल रही है। उन्होंने नौकरी करने के साथ ही पी.एच.डी की डिग्री भी हासिल की थी।

- Install Android App -

पंजाब केसरी ने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकारी से बातचीत की, तो उन्होंने यहां सब्जार के एम.फिल करने की बात स्वीकार की, लेकिन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराये। गौरतलब है कि, विश्वविद्यालय के प्रोविजनल सर्टिफिकेट में सब्जार के काफी डिटेल मौजूद हैं जिसमें, उसकी जन्म तिथि 25 मार्च 1986, पिता का नाम बशीर अहमद सोफी, मां का नाम हाजरा अख्तर, जिला अनंतनाग सहित यह भी डिटेल मौजूद है कि, उसने एम.एस.सी बॉटनी भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी से की। खास बात यह है कि एक जगह आतंकी सब्जार अहमद सोफी के दस्तखत भी पाए गए हैं।

जीवाजी विश्वविद्यालय के द्वारा 9 फरवरी 2012 को जो प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है। इसमें हेड ऑफ डिपार्टमेंट बॉटनी की सील की लगी हुई है। हालांकि विश्वविधालय जांच में सहयोग करने की बात कह रहा है, उनका कहना है कि, जम्मू- कश्मीर से आने वाले सभी छात्रों की सूची पुलिस को दी जाती है, साथ ही प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा के सभी मापदंड अपनाये जाते है।