ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

हंडिया: मस्जिद में 25 लोग एकत्रित , तहसीलदार व थाना प्रभारी ने की कार्यवाही

मकड़ाई समाचार हंडिया।सोमवार शाम को हंडिया में प्यादा मोहल्ले में स्थित मस्जिद में पच्चीस लोग एकत्रित हो कर नमाज अदा कर रहे थे और ईद की तैयारी कर रहे थे। हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना व हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम द्वारा ग्राम हंडिया में औचक निरीक्षण में पाया कि इनमें से कुछ लोग बिना मास्क के पाये गए। तहसीलदार डॉ.शर्मा ने बताया मौके पर पूछताछ में पता चला कि मस्जिद के इमाम मो.इरफान पिता मान खाँ जो मूलरूप से आम गुड़बेल,थाना कन्नौद जिला देवास का निवासी है एवं स्थानीय मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ व्यक्ति मकसूद बैग निवासी हंडिया द्वारा इन लोगों को इकट्ठा किया जाकर ये कार्य हो रहा था।

हंडिया के स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले एक पखवाड़े से ग्राम हंडिया में लाउडस्पीकर से आलाउंसमेन्ट करके हर गली मोहल्ले चौक चौराहे में ग्रामवासियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु आग्रह कर समझाईस दी जा रही है।उसके बाद भी लोगों को समझ नहीं आ रहा है।वर्तमान में कलेक्टर के आदेशानुसार संपूर्ण हरदा जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राजस्व,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम सतत निगरानी बनाये रखें हुए हैं। वर्तमान में ग्राम हंडिया में लगभग आधा सैकड़ा कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं,जो बहुत ही चिंताजनक है,ऐसे में इस प्रकार का कृत्य कोरोना संक्रमण की चुनौती को और बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।

- Install Android App -

थाना प्रभारी सरियाम ने बताया कि इन पच्चीस लोगों में से मुख्य रूप से भीड़ एकत्रित करने हेतु प्रेरित करने वाले इमाम मो.इरफान पिता मान खाँ व मुस्लिम समुदाय के स्थानीय वरिष्ठ व्यक्ति मकसूद बैग के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188,269,270 एवं आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत थाना हंडिया में अपराध क्रमांक 88/2021 पंजीबद्ध किया गया। तथा शेष लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देकर मौके से अपने-अपने घर जाने को कहा जो चले गए।

इस मौके पर तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा,थाना प्रभारी सीएस सरियाम,एएसआई बलराम यादव,ग्राम पटवारी रमेश नाग व अन्य पुलिस कर्मियों के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।