ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

बेवजह घूमने वाले को मारी थी लात, अब कोरोना मरीज को लेने गए तो खुद पिट गए तहसीलदार

तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह व पटवारी प्रदीप चौहान कोरोना संक्रमित मरीज को लेने उसके गांव पहुंचे थे। तभी तहसीलदार और पटवारी को मरीज व उसके बेटे ने चांटे- मुक्के मारे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।

मकड़ाई समाचार देपालपुर। देपालपुर के खजराया गांव में रहने वाले एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर देपालपुर तहसीलदार और पटवारी जी जमकर धुनाई की। दरअसल शख्स कोरोना से संक्रमित था और तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह व पटवारी प्रदीप चौहान उसे लेने उसके गांव पहुंचे थे। तभी तहसीलदार और पटवारी को मरीज व उसके बेटे ने चांटे- मुक्के मारे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।
दरअसल बुधवार की शाम को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चौहान एक टीम लेकर खजराया गांव पहुंचे। वे 52 वर्षीय गब्बू को कोविड सेंटर में भर्ती करने के लिए गए थे। गब्बू पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित था। तहसीलदार को देख गब्बू भागने लगा। टीम ने उए रोकने की कोशिश की। लेकिन तभी उसका 25 वर्षीय बेटा अर्जुन आया और तहसीलदार पर चांटे- मुक्के बरसाने लगा।
पुलिस को प्राप्त शिकायत के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है- कोरोना पाॅजिटिव मरीज गब्बू पिता भगवान (52) को कोविड सेंटर में भर्ती करवाने के लिए बुधवार शाम को तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, पटवारी प्रदीप चौहान टीम के साथ लेने पहुंचे थे। गब्बू तीन दिन पहले पाॅजिटिव आया था। टीम ने उसे चलने के लिए कहा तो गब्बू पहले तो ठीक होेने की बात कहने लगा और जब कहा कि तीन दिन में तुम ठीक कैसे हो गए तो वह भागने लगा। उसे रोका तो पीछे से उसका बेटा अर्जुन (25) आया और तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह पर मुक्के-चांटे मारना शुरू कर दिए।

पटवारी प्रदीप चौहान ने बचाने का प्रयास किया तो गब्बू भी दौड़कर आया दोनों ने तहसीलदार-पटवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके चेहरे व सिर में लगी तो गिरने से पटवारी के हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। TI मीना कर्नावत ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 294, 506 व महामारी एक्ट में भी प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम भेजी है। SDM रवि कुमार सिंह व तहसीलदार सिंह ने बताया आरोपियों पर FIR करवाई है।

- Install Android App -

तहसीलदार ने अपशब्द कहे, रोका तो पापा को चांटा मार दिया

आरोपी अर्जुन के भाई नंदबिहारी चौहान ने बताया कि पापा व भाभी कविता तीन-चार दिन पहले पाॅजिटिव आए थे। बुधवार को देपालपुर में निजी अस्पताल में जांच करवाई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। यही रिपोर्ट मोबाइल में दिखा रहे थे तो ​​​​​​ तहसीलदार ने अपशब्द कहें, रोका तो पापा को चांटा मार दिया। फिर विवाद बढ़ता गया। बताया कि तहसीलदार पूरे इलाके में पुलिस टीम को साथ लेकर घूमते हैं और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।
तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह का कुछ दिन पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वे एक शख्स को लाट मारते दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो में तहसीलदार कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों का ढोल के साथ जुलूस निकाल रहे हैं। इस दौरान तहसीलदार ने आरोपियों को मेंढक बनकर चलने को कहा।
एक आदमी इस तरीके से नहीं चल पा रहा था, तो तहसीलदार ने पीछे से आकर उसे लात मारी है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मनावाधिकार आयोन ने इस पर संज्ञान लिया था। बजरंग बहादुर अपने बर्थडे केक को लेकर भी चर्चा में थे। दिसबंर 2017 में उन्होंने तलवार से केक काटा था और युवक ने हवा में पिस्टल से फायरिंग की थी।

रिपोर्ट सचिन शर्मा देपालपुर