ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

बेसहारा बच्चों का सहारा बनीं स्पॉन्सरशिप स्कीम व कोविड बाल सेवा योजना

हरदा जिले के 56 बच्चे हुए लाभान्वित

मकड़ाई समाचार 
हरदा / महिला एवं बाल विकास विभाग की समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत ऐसे बेसहारा बच्चों को ‘‘स्पान्ॅसरशिप स्कीम’’ के अंतर्गत लाभान्वित किये जाने का प्रावधान है, जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई या अन्य किसी कारणों से माता पिता उनके साथ नहीं है। हरदा जिले में इस योजना के तहत कुल 41 जरूरतमंद बच्चों को लाभान्वित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इन सभी 41 ‘‘स्पान्ॅसरशिप स्कीम’’ के तहत 2000 रूपये प्रतिमाह बच्चों केे बैंक खाते में जमा किये जाने लगे है। इनमें से 20 बच्चों के माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है तथा 17 बच्चों के पिता की मृत्यु के बाद उनकी माँ उन्हें छोड़कर कहीं चली गई। इसके अलावा 4 बच्चों में माता या पिता में से एक की मृत्यु हो गई या जेल में है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’’ के तहत् हरदा जिले में 15 ऐसे बेसहारा व अनाथ हो चुके बच्चों को लाभान्वित किया गया है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। उन्होने बताया कि इस तरह अब तक इन दो योजनाओं से हरदा जिले के कुल 56 बच्चों जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक मदद दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में 5000 रूपये प्रतिमाह, निःशुल्क खाद्यान्न हर माह व निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है।

- Install Android App -

निजी स्पॉन्सरशिप योजना से भी जिले के 2 बच्चों को मिली मदद

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में किसी  जरूरतमंद बच्चे को निजी स्पॉन्सरशिप से लाभान्वित किये जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति, संस्था, कम्पनी, बैंक, औद्यौगिक इकाई अथवा ट्रस्ट आदि द्वारा लिया जा सकता है । इसी क्रम में बुधवार को श्री ओम नारायण शुक्ला निवासी हरदा द्वारा 500 रूपये प्रतिमाह के मान से एक वर्ष के 6000 रूपये की वार्षिक निजी स्पॉसरशिप पर 1 वर्ष के लिये लिया गया। श्री ओम नारायण शुक्ला द्वारा बुधवार को चेक के माध्यम से 6 हजार रूपये की राशि बालिका की माँ को दी गई। बालिका कक्षा 9 वी में अध्ययन कर रही है एवं बालिका के पिता की मृत्यु 30 अप्रैल 2021 को हो गई थी, इसके बाद बालिका की माँ ने बालिका के भरण-पोषण एवं शिक्षा हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा में आवेदन देकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया गया था। बालिका की माँ ने कहा कि अब वह बालिका के लिये आवश्यक जरूरत सामग्री जैसे स्टेशनरी, पुस्तके एवं यूनिफार्म खरीद सकेगी। बालिका म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी लाभ प्राप्त कर रही है। इससे पूर्व गत दिनों निजी स्पॉन्सरशिप के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक, डॉ. राहुल दुबे द्वारा एक जरूरतमंद बालिका को अपने जन्म दिवस पर 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 6 हजार रूपये वार्षिक 1 वर्ष के लिये लिया गया है। अब कुल 2 जरूरतमंद बालिकाओं को निजी स्पॉसरशिप योजना से जोड़ा जा चुका है।