ब्रेकिंग
शर्मसार: पुलिसकर्मी ड्राईवर किराए के मकान में चला रहा सेक्स रैकेट, 6 पकड़ाए, SP ने दोनो पुलिस कर्मीय... बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता ग्राम खोड़ियाखेड़ी टिमरनी मे राजु जेवल्या छोटी हरदा और राजेश पवार जामली की... हरदा: भाजपा द्वारा 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई- समरसता खिचड़ी का किया वितरण गुर्जर समाज ने लगाया डीजे पर प्रतिबंध, नशे पर रोक हेतु लिया निर्णय, अवहेलना करने पर जुर्माना और 6 मा... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। Harda news: सिद्धार्थ जैन हरदा जिले के नए कलेक्टर होंगे। चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ...

MP NEWS : 11 साल छोटे कॉन्सटेबल से महिला को हुई मोहब्बत, थाने के सामने धरने पर बैठी

मकड़ाई समाचार दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है। यहां एक महिला एक कॉन्सटेबल को अपना दिल दे बैठी और कोतवाली के सामने प्यार को पाने के लिए धरने पर बैठ गई। महिला की उम्र 43 साल है और जिस कॉन्सटेबल से प्यार करती है वो उससे 11 साल छोटा होने के साथ ही शादीशुदा भी है। लेकिन किसी ने खूब कहा है कि ऐवरी थिंग इज फेयर लव एंड वार..ठीक ऐसा ही इस मामले में भी है। महिला खुद शादीशुदा होने के बावजूद कॉन्सटेबल से शादी की जिद पर अड़ी हुई है और अपना परिवार तक छोड़ दिया है।

अजब प्रेम की गजब कहानी दरअसल हटा तहसील क्षेत्र के भिड़ारी गांव निवासी 43 वर्षीय महिला विनीता सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक आकाश से प्रेम विवाह करना चाहती है। आकाश के प्यार में दीवानी हुई विनीता कोतवाली के सामने आरक्षक के नाम का बैनर लगाकर और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर धरने पर बैठ गई है। विनीता का कहना है कि उसने अपने प्यार का इजहार तीन साल पहले आरक्षक से किया था और विवाह करने की बात कही थी। उसे फेसबुक पर आरक्षक आकाश की तस्वीर देखकर उससे प्यार हुआ था। हैरानी की बात ये है कि विनीता और आरक्षक आकाश दोनों ही शादीशुदा हैं। विनीता का कहना है कि वह तब तक इस तरह का प्रदर्शन करेगी जब तक शासन आरक्षक और उसे विवाह के बंधन में नहीं बांध देता।

- Install Android App -

पहली बार फोन पर हुई थी बात पत्रिका के सवाल पर विनीता ने बताया कि पहली बार आरक्षक से उसने फोन पर बात की थी और आरक्षक ने सामने आने का कहा था और स्वीकारने की सहमति दी थी। लेकिन जब वह कोतवाली पहुंची, तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। वहीं पड़ताल करने पर पता चला है कि इस प्रदर्शन के पहले भी यह महिला पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख चुकी है, लेकिन पुलिस ने इसकी चाहत को पागलपन माना। बताया जा रहा है कि विनीता आकाश के प्यार में दीवानी होने के बाद अपने पति और बच्चे को करीब 3 साल पहले छोड़ चुकी है और हटा में अकेले ही किराए के मकान में रहती है।

आरक्षक बोला – 3 साल से परेशान हूं वहीं इस मामले में जब आरक्षक आकाश पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका इस महिला से कोई संबंध नहीं है। वो तो महिला से कभी मिले तक नहीं। आकाश ने कहा कि महिला अचानक तीन साल पहले कोतवाली आई थी और उसके बाद से लगातार कोतवाली आती है। मैं खुद शादीशुदा हूं मेरा खुद का परिवार है, महिला की हरकतों के कारण मैं खुद बेहद परेशान हो चुका हूं। फिलहाल मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि महिला के धरने पर बैठने के संबंध में सूचना मिली है, जिसे लेकर कोतवाली टीआइ को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है साथ ही उक्त महिला से भी बातचीत करने के लिए कहा है।