ब्रेकिंग
कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, तभी मिलेगा सही रिजल्ट

Pregnancy Test : अगर किसी महिला के पीरियड्स मिस हो जाते है। तब उनके दिमाग में गर्भवती होने का ख्याल आता है। ऐसे में वह कन्फर्म करने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट का सहारा लेती हैं। लेकिन इस टेस्ट को करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर गलत समय और अच्छे से नहीं किया जाएं, तो रिजल्ट सहीं नहीं मिलता है। इस लिए प्रेगनेंसी टेस्ट करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सीनियर आब्सट्रिशियन एंड गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीषा रंजन के अनुसार प्रेगनेंसी टेस्ट पेशाब में ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन हार्मोन को दिखाता है। यह हार्मान तब आता है जब अंडा यूटरिन लाइनिंग में इंप्लांट हो गया हो। यह टेस्ट किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस टेस्ट को घर पर कर सकते हैं।

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय

पीरियड्स मिस होने पर प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है। कई बार पीरियड्स की तारीख समय से पहले आ जाती है। यह टेस्ट बॉडी में HCG हार्मोन के बनने पर पॉजिटिव दिखाता है। इस लिए हार्मोन तारीख कुछ वक्त पहले भी बन सकते है। ऐसा करने से गलत रिजल्ट मिल सकते हैं। इस लिए पीरियड्स के मिस होने बाद टेस्ट करें।

सही नतीजे कब दिखते हैं

मिस हुए पीरिड के पहले दिन प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर 99 प्रतिशत सही रिजल्ट मिलता है। वह सुबह के समय टेस्ट करना चाहिए। वह टेस्ट करते समय किट की एक्सपायर डेथ जरूर देख लें। पुरानी किट होने पर रिजल्ट गलत आएगा।

ये लक्षण दिखने पर करें प्रेगनेंसी टेस्ट

- Install Android App -

1. हल्की हल्की ब्लीडिंग दिखने पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर लें।

2. पेट में खिंचाव महसूस या दर्द होने पर।

3. ब्रेस्ट में हल्का दर्द महसूस होना या असहज लगना।

4. कोई काम करें बिना भी थकान लगना।

5. मुंह में अजीब से स्वाद रहना।

यह सब लक्षण दिखने पर तुरंत प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए। बाजार में टेस्ट की कई किट उपलब्ध है। डॉक्टर के पास जाकर ब्लड सैंपल देकर भी जांच करवा सकते हैं।