ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

MP NEWS : ‘बचपन का प्यार’ भूल बॉस से बनाए शारीरिक संबंध, पति बीच में आया तो उतार दिया मौत के घाट

मकड़ाई समाचार इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में 13 अक्टूबर को हुए आकाश मिडकिया के अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आकाश की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी वर्तिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने आकाश की पत्नी वर्तिका और प्रेमी मनीष सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आकाश की पत्नी वर्तिका जिस निजी अस्पताल में काम करती है, वहां के नर्सिंग प्रभारी से अवैध संबंध हो गए थे और इस बात की जानकारी पति आकाश को लग गई थी जिसके कारण पति-पत्नी में विवाद होने लगे थे और इसी कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची।

5 दिन की मशक्कत के बाद कत्ल का पर्दाफाश पांच दिन पूर्व बीपीओ कर्मचारी आकाश मिडकिया की सरेराह चाकू से गोदकर हुई हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। पुलिस ने तफ्तीश शुरु की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार वो कातिलों तक पहुंच गई। पुलिस ने 90 किलोमीटर के दायरे के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कई संदेहियों से कड़ी पूछताछ की तब कहीं जाकर पुलिस के हाथ गुनहगारों तक पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल पर आकाश का पर्स, मोबाइल इत्यादि पड़े हुए मिले थे जिससे साफ था कि बदमाश आकाश की हत्या के इरादे से ही आए थे।

- Install Android App -

अवैध संबंधों के लिए ली बचपन के प्यार की बलि तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि आकाश और वर्तिका स्कूल टाइम से एक दूसरे से प्यार करते थे और डेढ़ साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद होने लगे थे। वर्तिका एक निजी अस्पताल में काम करती है वहीं पर काम करने वाले नर्सिंग प्रभारी मनीष से उसके अवैध संबंध थे। मनीष और वर्तिका का प्यार इस कदर परवान चढ़ चुका था कि वो आकाश को खत्म करना चाहते थे। वर्तिका और मनीष के बीच की चैटिंग एक दिन आकाश ने देख ली थी और वर्तिका व मनीष से उसका विवाद भी हुआ था। इसी के बाद मनीष और वर्तिका ने आकाश की हत्या की साजिश रची।

ऐसे रची हत्या की साजिश आकाश की हत्या की प्लानिंग कर चुके मनीष और वर्तिका ने हॉस्पिटल में ही काम करने वाले हाउस कीपिंग मैनेजर जीतू वर्मा को आकाश को खत्म करने की सुपारी दी। जीतू वर्मा ने अंकित और अर्जुन नाम के दो लोगों को इसमें शामिल किया और उन्हें अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। प्लानिंग के तहत वारदात से सात दिन पहले ही मनीष राजस्थान चला गया। जिसके बाद जीतू के भाड़े के दोनों किलर अर्जुन और अंकित को मोबाइल फोन और बाइक का प्रबंधन कराया। दोनों ने रैकी की और वह बस स्टॉप देखा जहां अक्सर आकाश वर्तिका को अस्पताल जाने के लिए छोड़ता था। घटना के दिन आरोपियों ने आकाश और वर्तिका के घर से निकलते ही उनका पीछा करना शुरु किया और जैसे ही आकाश वर्तिका को बस स्टाप पर छोड़कर लौट रहा था तो उसे रास्ते में रोककर उसकी आंखों में मिर्ची झोंकी और चाकूओं से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए वर्तिका उसके प्रेमी मनीष, जीतू वर्मा, अर्जुन व अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।