ब्रेकिंग
CM mohan yadav: मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन, मुख्यमंत्री निव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये जिले में चलाया गया विशेष अभियान,भिक्षा वृत्ति कराने पर 5 वर्ष क... सिवनी मालवा की सड़को पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शीतला माता को दी विदाई , नागरिकों ने पुष्प वर्... Abua Awas Yojana Waiting List 2024: अबुआ आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज PM-GKAY दशहरे पर धमाका: 92 kmpl माइलेज वाली नई Hero Splendor Plus Xtec बाइक, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे एमपी में 9 दिनों की छुट्टी: दशहरा और दीपावली के लिए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान MP Govt Holidays हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम नकवाडा एवं झाड़पा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन  मुश्किलों को अपनी , करके सरल, जागोरी किशोरियां, जागोरी – सारिका घारू हंडिया : रिद्धेस्वर घाट पर बनाया गया देवी जी की प्रतिमाओं के लिए विसर्जन कुंड

Aasta News: हिंदुओं को संसद में हिंसक कहने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे ने राहुल गांधी का पुतला फूंका

आष्टा : विगत दिवस देश की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक झूठ फैलाने वाला कहा इसमें हिंदू समाज आहत है भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर आस्था द्वारा कृषि उपज मंडी के बाहर राहुल गांधी के पुतले के साथ आक्रोश नारेबाजी करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला फूंका गया

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम ने कहा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक एवं झूठ फैलाने वाला कहा राहुल गांधी ने अपनी मानसिकता बताते हुए हिंदू समाज का अपमान किया है जबकि इनका 99 सीट मिली है अगर यह देश मे कांग्रेस की सरकार बन जाती तो हिंदुओं पर कितना अत्याचार होता यह इनकी मानसिकता बताती है चुनाव के समय नकली हिंदू बनने का ढोंग करने वाले राहुल गांधी को हिंदू समाज सबक सिखा के रहेगा l

- Install Android App -

इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर अध्यक्ष डॉ. महेश मेवाड़ा ने कहा की राहुल गांधी ने संसद में जिस तरह से हिंदू का अपमान किया है उसके लिए कभी भी हिंदू समाज उन्हें माफ नहीं करेगा,राहुल गांधी को हिंदू समाज से माफी मांगनी होगी l इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद,राहुल गांधी हिंदुओं से माफी मांगो के नारे लगाए वहीं कार्यकर्ताओं को भाजपा नगर महामंत्री धनरूप जैन ने भी संबोधित किया एवं राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा l

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष डॉ महेश मेवाड़ा ने किया l इस अवसर पर भाजपा नेता मनोहर लाल भोजवानी,जिला सह कार्यालय मंत्री उमेश शर्मा रुपेश राठौर,कोमल जैन नगर महामंत्री धनरूपमल जैन जुगलकिशोर मालवीय किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष लखन पाटीदार भाजपा नगर उपाध्यक्ष कमल ताम्रकार राजेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व पार्षद भागवत मेवाड़ा युवा नेता कृष्ण मंडलोई अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सुनील सिरोठिया धीरज सोनी सोनू जितेंद्र कुशवाहा अभिराज पटारा आदित्य जैन सुशील यादव नितेश महाकाल,धर्मेंद्र मेवाडा,राधेश्याम अलेरिया,मनोहर बैरागी,जीतमल बागवान पूर्व पार्षद रमेश मालवीय शोभासिंह मालवी बाबू कुशवाहा डी. के. परिहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l