ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

Bemetara Blast : बेमेतरा ब्लास्ट में राहत दल जुटा रेस्क्यू में परिजनों ने फैक्टरी के गेट पर दिया धरना

बेमेतरा बेरला ब्लॉक के बोरली बारूद फैक्ट्री छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री है|  फैक्ट्री का संचालन 32 सालों से किया जा रहा है, 300 से 400 एकड़ में फैली है | घायलों का रायपुर एम्स और बीआर अंबेडकर अस्पताल में  इलाज चल रहा |डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ब्लास्ट की न्यायिक जांच होगी. मृतक के परिजन को 5 लाख, घायलों को 50 -50 हजार दिया जाएगा|  उपचार की व्यवस्था निशुल्क होगी| 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छग.। बेमेतरा बेरला ब्लॉक के बोरली बारूद फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट 25 मई शनिवार की सुबह करीब 6.30 को हुआ था जिसकी धमक 10-15 किमी से अधिक दूर तक लोगो को सुनाई थी। इस धमाकें से जमीन ऐसी कांपी की लोगो को 15 किमी दूर तक गांवो में भूकंप का अहसास हुआ। जानकारी के अनुसार जिस जगह पर धमाका हुआ हैं|  वहां पर 20 -30 फिट गहरा गड्डा हो गया है। लोगो का कहना है कि विस्फोट के दौरान मानव अंगो को विस्फोट के साथ उछलते देखा हैं। रेस्क्यू के दौरान राहत दल को भी मौके पर मानव अंग मिले है। विस्फोट के मलबे में लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार शाम कों रात होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया था। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ब्लास्ट की न्यायिक जांच होगी. मृतक के परिजन को 5 लाख, घायलों को 50 -50 हजार दिया जाएगा. उनके उपचार की व्यवस्था निशुल्क होगी.

 

रविवार को घटना स्थल  जमा हुए लोग

- Install Android App -

रविवार की सुबह राहत दल की टीम एक बार घटना स्थल पर पहुंची। मलबे में सर्चिंग शुरू की गई बताया जा रहा है कि विस्फोट के समय फैक्टरी में काम करने वाले बहुत सारे मजदूर थे। जिनमें से कई अभी भी लापता है। बारूद फैक्ट्री में 24 घंटे पहले ब्लास्ट के बाद अब रेस्क्यू टीम मलबे में लगातार जिंदगी की तलाश कर रही है। विस्फोट के बाद से 15- 20 किमी दूर तक के कई गांव निवासी दहशत में है।

परिजनों को रो रोकर है बुरा हाल फैक्ट्री के गेट के सामने धरने पर बैठे

फैक्टरी में विस्फोट की सूचना मिलने पर फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और अपने मजदूर रिश्तेदार की खोज खबर लेने लगे हालात बिगड़ते देख पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने उन्हे समझाईश दी कि जानकारी मिलते ही सब को सूचित किया जायेगा। लोगों में काफी नाराजगी है. ग्रामीण फैक्ट्री के गेट के सामने धरने पर बैठे पुलिस टीम ने उन्हे वहां से हटाया।

बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरे होने में अगले 24 घंटे का वक्त और लग सकता है। अंदर कितने आदमी दबे हैं या लापता हैं इसकी जानकारी नहीं है। ब्लास्ट से करीब 20 फीट का गड्ढा हो गया है। ग्रामीणों से अपील है शांति बनाए रखें। इधर ग्रामीणों ने 6 गांवों में मुनादी भी कराई है, बोरसी, हरदी, उफरा, गब्दा, पिरदा, भिभौरी गांव में मुनादी कराई गई है