Bhopal News : बेटियो पर हो रहे अत्याचार सभ्य समाज के माथे पर कलंक है सरकार बेटियों को सुरक्षा दे और दोषियों कठोर सजा * कमलनाथ
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है। अभी कुछ दिन पूर्व शहर के होटल में युवती के साथ मारपीट कर मर्डर किया गया था। इसके बाद शहर के एक स्कूल में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म और कुछ दिन पूर्व जोबट में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आहत होकर कहा कि प्रदेश में बेटियों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं सभ्या समाज के माथे पर कलंक है।हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि दोषियो को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने और अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड देने के की जगह उन लोगों पर कार्रवाई करती है, जो पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं। उन्होने कहा कि जोबट में पीड़ित परिवार से मिलने गए कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करना यही दिखाता है। मप्र सरकार सरकार बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं को राजनीतिक बदले का हथियार बनाने के स्थान पर कानून व्यवस्था को ठीक करने पर ध्यान दे। इन घटनाओं की ईमानदारी से जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी