मकड़ाई एक्सप्रेस हरियाणा । करनाल में मंगलवार सुबह सुबह राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई। 4 मजदूरों के मरने की सूचना है, 20 से अधिक घायल हुए हैं। बचाव कार्य किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर करीब एक सैंकड़ा मजदूर सो रहे थें । घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंचे लोगो की मदद से मजदूरों को निकाला जा रहा है। पुलिस ने मिल के मालिक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी देते हुए करनाल पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना में 4 लोगो की मौत करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए है। जिनका उपचार चल रहा है। इस हादसे में कोई लापता नही है। पूरी इमारत में करीब 150 लोग थे। प्रथम दृष्टया इमारत में कमिया भी पाई गई है। हादसे पर जांच कमेटी बनेगी दोषी मिल मालिक पर कार्यवाही की जायेगी।
ब्रेकिंग