ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

Big News Mp: मोबाईल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : खुडे़ल क्षेत्र में कई दिनों से मोबाईल टावरों से बैटरियां चुराने की शिकायते मिल रही थी। पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम की कारवाई के दौरान मोबाईट टावर से बैटरी चुराने वाले बदमाशों को गिरफतार किया है और इनके पास से बैटरियां भी बरामद की है। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते बताया कि खुड़ैल थाना क्षेत्र में मोबाइल टावरों में लगी बैटरियां चोरी होने की वारदात सामने आ रही थी जिसे लेकर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और खुड़ैल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैटरियां चोरी करने वाले आरोपी अविनेश अहिरवार रामकृष्ण जाटव और जितेंद्र उर्फ जीतू पाटीदार को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपियों ने एयरटेल आइडिया कंपनी के टावरों की लगी बैटरियां चोरी की थी वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक आरोपी अविनेश अहिरवार कंपनियों में पिकअप वाहन से माल सप्लाई करने का काम करता है जिसने अपने साथियों को साथ मिलकर टावरों में लगी बैटरियां चोरी करने की योजना बनाई थी। कई वारदातो को अंजाम भी दिया इसी दौरान दौरान कंपनी के लोगों द्वारा एक आरोपी को पकड़या और अन्य 3 फरार हो गए। जिन्हे बाद में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया। अब इन सभी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है।