ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

Breking News: सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, पुलिस ने महिला को किया गिरफतार

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कोरबा। इस पूरे प्रदेश मेें ठगों को जाल बिछा हुआ हैं कोई न कोई मार्केटिंग स्कीम तो कोई शेयर मार्केट तो किसी प्रोडक्ट को लेकर लोगो को अपने अपने जाल मंे उलझाए हुए है लोग इनके प्रभाव में आकर आर्थिक रुप से शोषण का शिकार हो रहे मगर वह शिकायत भी नही कर पा रहे है। अभी विगत कई दिनों से सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर उसका लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगो के साथ छल किया जा रहा है।

महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी योजनाओं के नाम पर कई लोगों से ठगी करने वाली शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायत पर साजदा बेगम को गिरफ्तार कर धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

- Install Android App -

उंची पहुंच का रुतबा बता कर रुपयें ऐंठे

यह मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है।जिस महिला को पुलिस ने गिरफतार किया है वह शहर के बुधवारी क्षेत्र की है। उस पर कई महिलाओ से छल कपट कर रकम ऐंठने का आरोप है। मुड़ापार वार्ड की कई महिलाओं को अपनी उंची पहुंच का रुतबा बता कर सरकारी योजना से लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपयें ऐंठे है।

महिला ने गुनाह कबूल कर लिया

चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि कई लोग साजदा बेगम के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए। महिलाओं की शिकायत पर साजदा बेगम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।