पिकअप में सवार युवक तीनों युवक महाराष्ट्र के है –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा : ग्रामीण क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना का मामला आया है। इस दुर्घटना में डंपर ओर पिकअप वाहन की टक्कर में 03 युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि युवको की पिकअप मे गौवंश थे । इस दुर्घटना में 11 गौवंश की मौत भी हुई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गोवंश और मृतकों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिकअप और डंपर की आमने सामने की टक्कर –
बताया जा रहा है कि घटना शनिवार की सुबह 4-5 बजे आस पास की है। जिसमें गोवंश से भरा पिकअप अमरवाड़ा रिंग रोड से तेज गति से जा रहा था।उधर परासिया बाइपास से एक रेत से भरा डंंपर आ रहा था। झंडा रिंग रोड के पास दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। पिकअप में 11 गौवंश सहित सवार तनवीर निवासी अकोला, मोसिन एवं समीर निवासी अमरावती की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत गोवंश और मृतकों को कब्जे में ले लिया है।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी