Indore News: काल कर रुपया दुगना करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, फरियादी ने 20 लाख का लोन लेकर लगाया था रुपया
मकडाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : लोगो को फोन कर दोगुना रुपया करने का लालच देने वाले एक गिरोह का शहर की क्राइम ब्रांच द्वारा छापामार कार्यवाही गिरोह की संचालक ओर स्टाफ को गिरफतार किया गया है।फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की हुई। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रंाच को मिली शिकायत पर पलासिया स्थित एक एडवाइजरी कंपनी पर छापेमार कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि इस कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारी लोगो को फोन लगाकर रुपए दुगने करने के लालच में एडवाइजरी की आड़ में लोगों से रुपए लगवाते थे और जब खाते में रुपए आ जाते थे तो फोन बंद कर देते थें।
फरियादी 14 लाख रुपये लोन लेकर लगाए थे – डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक महाराष्ट्र सांगली का रहने वाले एक फरियादी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच से मामले की शिकायत की गई थी। जिसमें फरियादी द्वारा इंदौर की एक एडवाइजरी फॉर्म ने उसे कुछ दिनों पहले रुपए दुगने करने का लालच दिया गया। संचालक द्वारा उसे मनी कॉन्ट्रोल एडवाइजरी कंपनी के लिए काम करना बताया था। फरियादी इस झांसी में आ गया क्योंकि मनी कंट्रोल फॉर्म देश की एक बड़ी कंपनियों में से एक है फरियादी ने 14 लाख रुपए का लोन लेकर इस एडवाइजरी कंपनी में पैसा लगा दिया। उसे यह नहीं मालूम था कि उसका रुपया डूब जाएगा। जब उसे अपना रुपया नही मिला तो उसने महाराष्ट्र पुलिस को भी इस बारे में शिकायत की। उसे पता चला कि फर्जी एडवाइजरी कंपनी इंदौर से संचालित हो रही है तो उसने इंदौर क्राइम ब्रांच को भी शिकायत की। इस पर क्राइम ब्रांच नेसोमवार को जब पलासिया स्थित एडवाइजरी फार्म पर छापामार कार्यवाही और संचालिका दीक्षा सहित कंप्यूटर ऑपरेटर क्राइम ब्रांच को एडवाइजरी फॉर्म में काम करते हुए दिखाई दिए सभी को गिरफ्तार किया है।