ब्रेकिंग
रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान

Crime News : गुंडो की गोलीबारी मे मजदूर महिला की गोली लगने से मौत

मकड़ाई एक्सप्रेस ग्वालियर। बदमाशो में हो रही गोलीवारी में पास में काम कर रही मजदूर महिला को एक गोली लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आपस में झगड़ रहे गुंडों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसमें से एक गोली पास में ही काम कर रही महिला मजदूर को लगी है। सिरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवनसुत कालोनी में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर वंदना प्रजापति मजदूरी करती है।

- Install Android App -

शुक्रवार शाम को यह लोग यहां काम कर रही थी। इसी दौरान संतोष गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर व अन्य गुंडे आपस में झगड़ने लगे। इसी दौरान इन लोगों में आपस में गोलियां भी चल गई। गोली महिला के पेट में जा लगी। गोली लगने से महिला गिर पड़ी और यह देख गुंडे वहां से भाग गए।
उपस्थित लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मुरार और सिरोल थाने की फोर्स पहुंचीए क्योंकि यहां आधा हिस्सा सिरोल और आधा हिस्सा मुरार थाने की हद में आता है। कुछ देर दोनों थानों के स्टाफ में घटना को लेकर विवाद भी चलता रहा।आखिर में सिरोल थाने की सीमा में घटनाक्रम निकला और सिरोल पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की। एफआइआर दर्ज होने के बाद आरोपितों की तलाश में दबिश दी मगर पुलिस के हाथ असफलता मिली है पुलिस इनके घर भी गई वहां भी नही मिलेे।