ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा।

अनिल उपाध्याय  खातेगांव:  खातेगांव स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेल संपन्न हुए, जिसमें डिजिटल कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम फहराकर संस्थान को गौरवान्वित महसूस कराया।

अपने अनूठे प्रदर्शन की बदौलत विद्यालय की होनहार विद्यार्थी यादवी बोडाना और शिवानी तिवारी ने स्ट्रीक फाइट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी प्रतिस्पर्धा में महक शर्मा व हर्षिका मीणा दूसरे स्थान पर रहीं।

कामयाबी की कहानी लिखते हुए विद्यालय के विशाल तोमर व दिव्यराज मौर्य ने हाई किक के अंतर्गत 17 आयु वर्ग में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी खेल में 19 आयु वर्ग में हिमांशु तोमर दूसरे स्थान पर रहे।

- Install Android App -

इसी तर्ज पर चुबाडुकल में भी बच्चों ने सफलता की इबारत लिखी। इसमें 17 आयु वर्ग में अनुराग पंवार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, इस खेल के अंतर्गत 17 आयु वर्ग से नीचे यादवी बोड़ाना प्रथम तथा कृतिका तिवारी दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि इसमें ब्रज दुबे ने तीसरा स्थान सुरक्षित किया।

चुबाडुकल के अंतर्गत 19 आयु वर्ग में भी बच्चों ने सफलता का झंडा गाड़ा। इसमें महिमा गुर्जर प्रथम तथा वेदिका गुर्जर दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि, तन्वी गुर्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खेल शिक्षक श्री अनुज यादव के मार्गदर्शन में होनहार विद्यार्थियों ने एक बार पुनः डिजिटल स्कूल को गर्वित होने का अवसर प्रदान किया। छात्रों की इस कामयाबी पर स्कूल के प्राचार्य श्री प्रदीप उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि संस्था के समृद्ध इतिहास में बच्चों ने एक और स्वर्णिम पन्ना जोड़ दिया।

—-