ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

DRM ने हरदा-खिरकिया स्टेशन का किया निरीक्षण

मकड़ाई समाचार हरदा। भोपाल रेल मंडल के DRM सौरभ बंदोपाध्याय ने शनिवार को हरदा और खिरकिया स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे की सेफ्टी के बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। साथ ही बताया कि पुराने सेफ्टी पाइंट को बदला जा रहा है। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

डीआरएम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सुरक्षा और रेलयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। इसको लेकर हम इटारसी से खंडवा सेक्शन के सभी स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था बनाने का काम कर रहे हैं। इस दौरे की खासियत यह रही कि उन्होंने स्टेशन का पैदल दौरा किया, और वहां की स्थितियों का जायजा लिया।

- Install Android App -

डीआरएम ने कहा कि अधिकारियों को स्टेशन के पास से निकल रहे इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे की तरफ रेलवे की जमीन पर तुरंत बाउंड्रीबाल करने को निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान डीआरएम बंदोपाध्याय ने बताया कि जल्द ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई बढ़ाए जाने का काम शुरू होगा। स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा लगातर रेलवे ओवरब्रिज को लेकर जनता की समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा राज्य सरकार से चर्चा कर संभावित नई लोकेशन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर जल्द हो डीपीआर तैयार की जाएगी। इस दौरान उन्होंने हरदा स्टेशन का निरीक्षण कर आरपीएफ थाने के समान खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा के निदर्श दिए।

उधर, खिरकिया में भी नगर विकास समिति ने रेल यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था के साथ साथ कुछ यात्री ट्रेनों के खिरकिया स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग को लेकर DRM से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। नगर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल दरबार एवं सचिव राजेश मेहता ने खिरकिया स्टेशन पर ताप्ती गंगा, पुणे दानापुर एक्सप्रेस, अजमेर हैदराबाद एक्सप्रेस के स्टॉपेज के साथ-साथ पूर्व में चलने वाली नागपुर भुसावल सुपरफास्ट ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग रखी है।