हंडिया : कलेक्टर श्री सिंह ने पहुंचे हंडिया छात्रावास गौशाला का किया निरीक्षण, जनपद सीईओ, पटवारी को लगाई फटकार,नाराजगी व्यक्त की!

हडिया : जिला कलेक्टर आदित्य सिंह जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने आज सुबह 9:00 बजे सीनियर छात्रावास पहुंचे। जहां पर उन्होंने छात्रावास में रहने बाली 34 छात्राओं से चर्चा की इस दौरान छात्रों द्वारा कोचिंग की समस्या एवं शाला आने जाने वाले मार्ग पर कीचड़ व दलदल आदि समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने जनपद पंचायत सीईओ बलवंत सिंह मबासे पर हंडिया की सड़क की बदहाल व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त की।

- Install Android App -

वहीं पंचायत सचिव एवं सीईओ से कहा कि अब सस्पेंशन की कार्रवाई बंद कर टर्मिनेट की कार्यवाही शुरू करना पड़ेगा। तभी व्यवस्था में सुधार होगा वहीं बालिका छात्रावास कबरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को रोका गया। जिला कलेक्टर ने कहा की जो भी अंदर निरीक्षण में मिलेगा। आपको जानकारी दी जायेगी।

कलेक्टर जब छात्रावास से बाहर निकले तो एक ग्रामीण गोपाल चंदेल द्वारा मुक्तिधाम में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे लोगो द्वारा पंचायत द्वारा बनाए गए शेड में अंतिम संस्कार करने की शिकायत की गई इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिला कलेक्टर बालिका छात्रावास पहुंचे एवं वहां से गौशाला पहुंचे जहां गौशाला में गौ माता की व्यवस्था देख कलेक्टर ने खुशी जाहिर की।

वहीं सरपंच को कहा कि गोबर खाद से लकड़ी आदि बनाने की व्यवस्था करे । सरपंच द्वारा गौशाला में चरनोई भूमि 6 एकड़ दिए जाने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा तहसीलदार एवं पटवारी से चरनोई भूमि की जानकारी मांगने पर जानकारी नहीं मिली इस पर उन्होंने जमकर नाराजकी व्यक्त करते हुए कहा कि पटवारी को खसरे की जानकारी याद कराये एवं गोवंश के लिए चरनोई भूमि की व्यवस्था करें।