ब्रेकिंग
खुशियों की दास्तां: दूध डेयरी और उचित मूल्य की दुकान संचालित कर सुनीता बनी ‘‘लखपति दीदी’ उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ आज नरसिंहपुर में करेंगे "कृ‍षि उद्योग समागम" का शुभारंभ: राज्यपाल श्री पटेल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे भरलाय तालाब पर श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक, हरदा के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में... हरदा : रेत माफिया के द्वारा गोंदागांव में बनाए अस्थाई मार्ग को खनिज विभाग ने तोड़ा ! कागजों में गौशाला भूख की तलाश में दलदल में हरा चारा ढूंढते गाय माता: कहने को माता का दर्जा, फिर भी ह... हरदा: विनायक मेडिकेयर डे केयर फैमिली क्लिनिक डॉक्टरों की टीम ने छीपानेर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ श... ताजमहल को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी, पुलिस हुई चौकन्नी! पुलिस का खूफिया तन्त्र हुआ सक्रिय चप... Big breaking news: हरदा अजनाल नदी चकरी घाट पर एक शव तैरते मिला, पुलिस जांच में जुटी! देश के कई राज्यो में आंधी-बारिश का कहर: दिल्ली- मुंबई के निचले इलाकों में जलभराव

Harda: अखिल भारतीय बलाही समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, 18 नव युगलों ने थामा एक दूजे का हाथ लोकसभा चुनाव मतदान करने दुल्हा दुल्हन को शपथ दिलाई।

हरदा जिला मुख्यालय पर आज अखिल भारतीय बलाही समाज के तत्वाधान में निशुल्क विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें 21 जोड़ों का पंजीयन दर्ज किया गया था आज कार्यक्रम में 18 जोड़े शामिल हुए एवं तीन जोड़े निजी कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
समाज के पंडित देवेंद्र जी द्वारा विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया |

जिला मुख्यालय पर विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में बलाही समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मंगरिया कार्यक्रम में शामिल होगा नव जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया साथी उन्होंने समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हरदा जिला मुख्यालय पर पहली बार निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजित किया गया और आज समाज के लोगों ने सहयोग से ऐतिहासिक काम हुआ है ऐसे काम हमेशा होते रहना चाहिए।

अखिल भारतीय बलाही समाज के प्रदेश महासचिव के सी ओसले ने संबोधित करते हुए कहा है कि समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा निशुल्क के विवाह सम्मेलन के लिए गांव-गांव में जाकर हर व्यक्ति से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आगे किया आज बड़ी संख्या में विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए समाज में नई दिशा देने के लिए इस प्रकार से आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए जिससे समाज का आगामी दिनों में विकास होता है, कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुई है होशंगाबाद,देवास,सीहोर, खंडवा, से सामाजिक लोगों कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

कार्यक्रम में प्रेम नारायण माणिक,राम सिंह हीरे, नन्हेंलाल ओसले,राजेश तारले, कैलास हीरे, अखिलेश अटले, सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अहम जिम्मेदारी निभाई गई।

- Install Android App -

विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में नव जोड़ों को दिलाई गई शपथ, मतदान करने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, हरदा जिले में आगामी 7 में को लोकसभा चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया। विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन एवं समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी नए जोड़ों को शपथ ग्रहण करवाई गई और उन्हें बताया गया की सबसे बड़ा लोकतंत्र का त्यौहार मतदान दिवस के वोट डालने हमारी बड़ी जिम्मेदारी को निभाना है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –