हरदा : 6 फरवरी बारूद ब्लास्ट के बाद आज मंगलवार 12 फरवरी को सर्व समाज ने राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में 5 बिंदुओं पर विभिन्न मेंगे रखी हैं। 5 दिन में इनको न माने जाने पर आगामी लोकसभा के चुनाव के बहिष्कार की बात कही गयी है।
क्या है आवेदन –
श्रीमान राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम कलेक्टर जिला हरदा
विषय : पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड में पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने बावत
महोदय जी,
आपसे निवेदन है की हम सर्वसमाज संगठन जिला हरदा आपसे मांग करते है कि हरदा जिला में हुए भीषण पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड में पीड़ित परिवारों में जन धन संपत्ति का जो नुकसान हुआ हे उसकी नियमानुसार पूर्ति नहीं की जा रही है ।इस हेतु हम निम्न बिन्दुओं से माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं –
1. मृत व्यक्तियों के परिवारों को तुरंत 15 लाख एवं घायल व्यक्तियों को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जावे ।
2. घटना स्थल के आसपास छतिग्रस्त मकानों का वैल्यूवेशन कराकर उचित मुआवजा दिया जावे एवं वर्तमान किरायेदारों की सामग्री नुक्सान का आकलन कर उचित राशि दी जावे।
3. पीड़ितों को वर्तमान स्तिथि को देखकर रोजगार की व्यवस्था की जावे
4. मकान तैयार होने तक रहने एवं खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध की जावे
5. दोषी पटाखा फैक्ट्री मालिक पर और लापरवाह अधिकारियो पर बराबर की धाराओं में केस दर्ज कर फास्टट्रेक कोट में केस चलाया जाये और दोषियो की सम्पत्ति राजसात की जावे ।
6. इस पुरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की जाती है ।
प्रशासन द्वारा 5 दिवस में सभी मांगे नहीं मानी जाने पर सर्वसमाज संगठन द्वारा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव का सवर्समाज संगठन द्वारा चुनाव वहिष्कार किया जायेगा
दिनांक:-13/02/2024
13/02/2024
आवेदक सर्वसमाज संगठन हरदा