ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

हरदा : सरपंच के घर घुसा चोर पति पत्नी जागे हुई झुमाझटकी, लगभग पंचास हजार नगद, चांदी के आभूषण ले गया चोर।, 

हरदा : हरदा जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के कार्यकाल में लगातार एमडी ड्रग्स, जिला बदर गुंडों सहित कई आपराधिक पुराने लंबित मामलों में कार्यवाही हुई है। लेकिन सिराली थाने की लचर कार्यप्रणाली से जिला पुलिस अधीक्षक की छबि धूमिल हो रही है। सिराली थाना क्षेत्र में आज भी जिला बदर गुंडे घूम रहे है। ग्राम ढोल गांव और बेड़ियां में हरदा खंडवा जिले के दो गुंडे घूम रहे है। कही बार थाने में सूचना देने के बाद भी उनको नही पकड़ा गया। वही लगातार इस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई लेकिन चोरों का आज तक कोई सुराग नहीं लगा।

 वैसे तो सिराली थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी बड़ी वारदाते सामने आई। जिसमे पांच लाख से पंद्रह लाख तक की चोरी किसानो के घर हो चुकी। लेकिन एक भी चोरी आज तक नही पकड़ी गई। पुलिस अधीक्षक ने तो कई चोरी की वारदातो में अज्ञात चोरों के ऊपर इनाम तक रखने की घोषणा तक कर चुके। लेकिन दुर्भाग्य कहे की पुलिस चोरों को पकड़ नही पाई।

- Install Android App -

ग्राम के सरपंच की रिपोर्ट नही लिखी, लिया आवेदन।
बीते 21 ,22 जून की दरमियानी रात्रि ग्राम गहाल के सरपंच के घर गांव के ही एक व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पति की नींद खुलने के बाद चोर और दोनो पति पत्नी के साथ मारपीट झुमाझटकी भी हुई। महिला सरपंच ने उस चोर को पहचान लिया। और उसकी शिकायत सिराली थाने में की लेकिन पुलिस ने एफआईआर नही लिखी । महिला सरपंच से आवेदन ले लिया।

महिला सरपंच ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी चोर को नही पकड़ा गया। हमारे साथ मारपीट भी चोर ने की हमारी जान भी जा सकती थी। न तो हमारा मेडिकल पुलिस ने किया और नही रिपोर्ट दर्ज की । चोर के शरीर पर कोई आइल जैसा पदार्थ लगा हुआ था। जिसे पकड़ने पर वो पकड़ में नहीं आ रहा था।

इनका कहना है।

अभी जानकारी लेता हूं। क्या शिकायत आई है। पुलिस ने उसे जांच में क्यों लिया है।  वही जिला बदर गुंडे के बारे में  जानकारी लेकर कार्यवाही करेगे।

अभिनव चौकसे एसपी हरदा।

क्या था शिकायत आवेदन।

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना
-सिराली जिला- हरदा

विषय : मेरे घर से चोरी हो जाते बाबत्।

महोदय,

विनय निवेदन है कि में रुक्मणी बाई पति महेश वघेला (सरपंच) उम्र 32 साल R10 गहाल की रहने वाली हूं । दिनांक 21/22/06/2024 की रात्रि 2.30 बजे की बात है कि में परिवार सहित घर पर सो रही थी। तो हमारे गांव का दल्लू बलाई खिड़की से मेरे घर मे घुस गया। गोदरेज को खोला और उससे रखे 40000/- और गहने निकालने लगा और ले जाने लगा इतने में मेरे पति महेश की नींद खुल गई ।
जिसे देखकर वो भागने लगा तो मेरे पति ने उसे दौड़कर पकड़ा फिर मैने भी उसे पकड़ा तो उसने मेरा गला पकड़ लिया। दोनों पति के साथ मारपीट करने लगा और गले का मंगल सूत्र छिनने लगा और तो वह भाग गया ।
उसके बाद मैने अपने गहने और पैसे चेक किए तो गोदरेज में रखे 40 हजार रुपए और चांदी की पट्टी नही मिली। जिसे चोर चुरा ले गया।
रिपोर्ट करतीं हु। कार्यवाही की जाए।

रूखमणी बाई बघेला

मो.नः-9669392243