हरदा : जर्जर खंडहर नुमा मकानों में रहने को मजबूर बुजुर्ग महिलाएं, प्रधानमंत्री आवास के लिए सैकड़ो पर दिया आवदेन नहीं हुई सुनवाई।
हरदा : जिला जनसुनवाई में आज बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं एवं निःशक्तजन पहुंचे। आज उन्होंने खंडहर नुमा मकान की फोटो अपने शरीर पर टांगकर पहुंचे थे। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविन्द कुचबंदिया ने बताया कि 35 से चालीस वर्षों से अधिक समय से निवासरत् वृद्ध, निःशक्तजन एवं उनके परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जर्जर क्वार्टरों का पुर्ननिर्माण किया जाये । उन्होंने बताया कि
वार्ड क्रमांक 01 जयप्रकाश नारायण वार्ड टंकी मोहल्ला स्थित है जहाँ पूर्व में वृद्धाश्रम एवं निःशक्तजनों की सहायता के लिये क्वार्टरों का निर्माण किया था।
जिन्हें लगभग 35 वर्षों से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। ये शासकीय क्वार्टरों में लगभग 50 से अधिक परिवार जो निहायत गरीब तपके के हैं। निवास कर रहे हैं तथा जिनके ऊपर इस छत के अलावा अन्य कोई रहवास के साधन भी नहीं है। वर्तमान में बारिश के मौसम के चलते प्रत्येक क्वार्टरों की हालत जर्जर हो चुकी है, कई क्वार्टरों में पानी घुसता है, कई क्वार्टर गिरने की हालत में है तथा कुछ क्वाटर गिर गये हैं। ऐसी स्थिति में जानमाल की हानि होने की भी पूर्ण संभावना है।
अरविन्द कुचबंदिया ने बताया कि पूर्व में भी मेरे द्वारा, वार्डवासियों द्वारा तथा अन्य समाजसेवियों द्वारा इस संबंध में कई आवेदन दिये गये हैं। ताकि नवीन निर्माण होकर रहवासियों को पूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सके, क्योंकि इनमें रहने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से भी वंचित है। पूर्व में नगरपालिका परिषद हरदा को भी इस आशय का आवेदन पत्र दिया गया था। न0पा0 द्वारा बजट भी प्रस्ताव में रखा गया था, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उनके द्वारा भी मात्र आश्वासन ही दिया गया है। इस संबंध में हमारे द्वारा विगत् 10 वर्षों में 150 से भी अधिक लिखित आवेदन दिये जा चुके है।
किन्तु हमारी आज दिनांक तक कहीं भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। सरकार एवं प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देकर इस संबंध में शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाना आवश्यक है।
हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पुनः विधानसभा में जोर -शोर से उठाया फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट का मुद्दा