Harda News: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक कराएं फसलों का बीमा
हरदा : उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय में खरीफ वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषको द्वारा केक कटवाकर फसल सप्ताह का प्रांरभ किया गया। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि किसान भाई खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक संबंधित बैंक, समिति अथवा कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करा सकते है। उन्होने बताया कि खरीफ फसल सोयाबीन की प्रीमियम राशि 730 रूपये प्रति हेक्टेयर, मक्का की प्रीमियम राशि 660 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा धान असिंचित की प्रीमियम राशि 620 रूपये प्रति हेक्टयर निर्धारित की गई है। उपसंचालक श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिले में खरीफ वर्ष 2024 में सोयाबीन, मक्का, धान असिंचित पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित है। फसल बीमा के लिये अथवा योजना की अधिक जानकारी के लिए, भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाईन नंबर 14447 या एस. बी. आई. जनरल इश्योरेंस के हेल्पलाईन नं. 18002091111 पर संपर्क किया जा सकता है।