ब्रेकिंग
Harda Big news: रक्षाबंधन के दिन सेल्फी के चक्कर में गंजाल नदी में हो गया हादसा, युवती की मौत  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 अगस्त 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे MP BIG NEWS: अंधे कत्ल का इटारसी पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने हत्या के दो आरोपियो को पकड़ा! श्री बंकनाथ अटल दरबार मंदिर से भोलेनाथ की भाव्य शाही सवारी नगर में निकली गईं हंडिया : उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया भुजरिया पर्व, हरदा: नर्मदा पुरम जिले के युवक के साथ सारसुद चारूवा के पास 4 अज्ञात बदमाशो ने देशी कट्टा अड़ाकर लूटा... kheti kisani हरदा: मूंग का पैसा न मिलने से हलाकान किसान करेगा जलसत्याग्रह! हरदा: 21 अगस्त को भारत बंद हरदा बंद का आह्वान: SC , ST समाज रेली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को जानिए राशिफल, क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे नर्मदापूरम हरदा मुख्य मार्ग पर कार बाईक भिड़न्त मे बाईक सवार युवक की मौत

Harda News: हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया मूंग खरीदी केन्द्रों का निरिक्षण

हरदा : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा सोमवार को मूंग खरिदी केन्द्र खेड़ा, सोनतलाई, धनगांव एवं रिद्धी-सिद्धी वेयर हाऊस कोलीपुरा टप्पर का समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा बताया गया कि भा.ज.पा. सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले घोषणा की गई थी कि मूंग फसल 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदी की जावेगी। प्लेट कांटे से तुलाई की जावगी। 40 क्विंटल फसल खरीदी एक साथ की जाएगी और 40 क्विंटल का बिल प्रतिदिन किसानों का बनाया जावेगा परन्तु मेरे द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया है कि सरकार की घोषणा अनुसार खरीदी केन्द्रों पर कोई व्यवस्था नहीं है। किसान परेशान हो रहे है। विगत कुछ दिनों से पोर्टल भी बंद पड़ा है जिसके कारण किसानों के बिल जनरेट नही हो पा रहे है। इस हेतु बिना बिल के तुलाई की जा रही है। जो कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है क्योंकी भा.ज.पा. सरकार स्वयं को किसान हितैषी बताती है और दूसरी तरफ घोषणा करने के उपरांत भी किसानों की फसल खरीदी हेतु उचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है किसानों की फसल खुले में रखी हुई है और किसानों को खरीदी केन्द्रों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे है व खरीदी केन्द्रों के बाहर लम्बी लाईनों में खडे़ होना पड़ रहा है।

मैं सरकार से मांग करता हू कि किसान भाईयों के साथ हो रहे इस अन्याय को तत्काल बंद किया जावे एवं खरीदी केन्द्रों पर किसानों की फसल खरीदी हेतु उचित व्यवस्थाएँ करे। इस दौरान किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई, गौरी शंकर शर्मा जनपद उपाध्यक्ष, राहुल पटेल, अरूण तिवारी विधायक प्रतिनिधि, अनिल विश्नोई, अजय पाटील, पेरक सारंण, गुड्डू यादव, संजय कापडिया, दिपचंद गीला, शिव कापडिया, आनंद मातवां, संजय अग्रवाल, पुरूषोत्तम कलम, पूनम यादव सहित समस्त कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

- Install Android App -

Harda News: प्रदेश सरकार द्वारा किसानो की मांगे मान लेने के बाद भी जिले के किसान हो रहे परेशान, नही हो रही प्लेट कांटो से तुलाई – ओम पटेल