Harda : विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ ग्राम मोहनपुर, मरदानपुर, ढोलगांवकला, सुन्दरपानी, जूनापानी मकड़ाई, बिचपुरीमाल, बहाड़ा रैयत, मुंडासेल, जिनवानिया, रोलगांव व लोलांगरा पहुँचकर वहां के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के आने और जाने के लिये अलग-अलग दो दरवाजे की व्यवस्था रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेम्प बनवाने की हिदायत जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये भी कहा। साथ ही उन्होने पावर बेकअप के लिये इन्वर्टर व बेटरी जैसी व्यवस्थाएं करने के निर्देश पंचायत सचिवों को दिये। उन्होने सभी पंचायत सचिवों से कहा कि मतदान केन्द्र तक आने के लिये मार्गों की रिपेयरिंग कराई जाए। उन्होने 16 नवम्बर को रात्रि में मतदान दलों के रूकने और खाने की व्यवस्था कराने के निर्देश भी पंचायत सचिवों को दिये। उन्होने सभी मतदान केन्द्रों पर दीवार घड़ी लगवाने के लिये भी कहा।