ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

harda news : किसानों ने नेशनल हाइवे पर धरना देकर किया चक्काजाम, कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन 

मकड़ाई समाचार हरदा। आज भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में बिजली विभाग नेशनल हाईवे, गेहूं चने के पंजीयन और फसल बिमा के विषमताओं को लेकर सैकड़ो किसानो द्वारा ग्राम चारखेडा में धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया गया। जिसमे कांग्रेस पार्टी द्वारा भी समर्थन दिया गया। बिजली विभाग द्वारा किसानो पे झूटी FIR टिमरनी थाने में दर्ज कराई गयी थी। इस दौरान जिस किसान (राजेन्द्र अग्रवाल) पर FIR दर्ज की थी। उस किसान द्वारा बिजली विभाग की कार्यवाही से व्यथित होकर अधिकारीयों से जान देने की बात कही किसान ने कहा की मै अभी इसी वक़्त रेल लाइन पर लेट कर अपनी जान दे दूंगा। जिसके संबंध में बिजली विभाग के डी ई वतन खाडे मौका स्थल पर उपस्थित हुए एवं उन्होंने स्वयं कार्यवाही करने में लाचारी बताई। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को जे ई लवानिया द्वारा की गयी गलती से अवगत कराकर 3 दिन के अन्दर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

- Install Android App -

टिमरनी SDM को किसानो ने कहा कि गेहूं चने के पंजीयन की प्रक्रिया को आसान किया जाये और जो सर्वर हमेशा बंद रहता है उसका शीघ्र समाधान किया जावे। किसानो द्वारा SDM को शिकायत की गयी फसल बीमा में हुई विसंगति की जाँच कर किसानो को सामान रूप से बीमा राशी दिलवाई जाये एवं टिमरनी और रहटगाँव क्षेत्र में ओला वृष्टि के कारण जो फसल का नुकसान 90 प्रतिशत तक हुई है। उसके मुआवजा वितरण की जाँच कर किसानो को उचित मुआवजा दिलवाया जावे।

जिले के किसान नेशनल हाईवे द्वारा भूमि अधिग्रहण में हुई अनियमिताओं को लेकर विगत कई माह से धरना आन्दोलन कर रहे है। किन्तु NHAI के परियोजना निर्देशक द्वारा उचित कार्यवाही न करने के कारन व्यथित है। NHAI हरदा (उड़ा) के किसानो को कलेक्टर गाइडलाइन द्वारा दिए गए मूल्य को मान्य नहीं कर रहा है। उड़ा को सन 2016 से नगर पालिका का हिस्सा वार्ड क्रमांक 35 वीर सावरकर वार्ड है। उसे नगरीय सीमा मैं मानने से इंकार कर रहा है। NHAI द्वारा नेशनल हाईवे से लगी भूमि को प्रधानमंत्री सड़क की भूमि मान कर मुआवजा दे रहा है। जिससे किसानो को बहुत ज्यादा आर्थिक हानि हो रही है। कही-कही पर किसानो को जितनी भूमि का मुआवजा दिया गया है। उससे अधिक भूमि अधिग्रहित की जा रही है। अभी तक NHAI ने किसानो से कब्ज़ा रशीद लिए बगैर रोड निर्माण का कार्य आरम्भ कर दिया है जो की न्याय संगत नहीं है।
आज भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में हुए चक्काजाम में किसान नेता वसंत रायखेरे, संजय भायरे, चुन्नीलाल रायखेरे, गजानंद जाखड, राजू अग्रवाल एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय किसान यूनियन को समर्थन दिया गया। चक्काजाम में समर्थन देने पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, हेमंत टाले, मोहन साईं, सुभाष जायसवाल, अलोक पारे एवं जिले के सैकड़ो किसान भी शामिल हुए।