मकड़ाई समाचार हरदा। अजाक थाना चौराहा के ठीक सामने लगी बाबा साहेब अंबेडकर मूर्ति के आज बाजू रखे गए पोस्टरों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब की स्थापित मूर्ति को लगभग ढँक दिया।मुख्यमंत्री लाडली बहना के दोनों पोस्टरों की संधि से संविधान निर्माता की मूर्ति सामने से झांकने पर बमुश्किल नज़र आ रही है। आज बाजू से तो पोस्टरों में पूरी तरह मूर्ति छिप गयी है।
इधर मार्ग से आने जाने वाले राहगीर भी स्थानीय व्यवस्था के बीच मूर्ति की स्थिति देख बात करते जा रहे हैं। शहर में योजना के प्रमोशन पोस्टरों के लिए भाजपा के जगह चयन को लेकर भी चर्चा जारी है।