सिराली : जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग के द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के बाद भी सिराली तहसील के धूलिया महेंद्र गांव की माचक नदी में प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय विधायक अभिजीत शाह ने भी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालो पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को शिकायत की थी। देखे विडियो –
सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस और राजस्व के कुछ अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से बेखोंब होकर रेत चोर ठेकेदार खुलेआम रेत की चोरी कर शासन को लाखो रुपए का चूना लगा रहे है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक रेत से भरे ओवर लोड ट्रेक्टर ट्राली यहां आप देख सकते हो।