Harda News: हिट वेब के अलर्ट के बाद सफाई कर्मियों की ड्यूटी दोपहर मैं न लगवाई जाए, पेंशन पदोन्नति का लाभ दिया जाए – अनिल वैध
मध्य प्रदेश में हिट वेब के अलर्ट को देखते हुए सफाई कर्मियों की दोपहर में ड्यूटी नहीं लगवाए ,सफाई कर्मी संरक्षक और मजदूर नेता अनिल वैध ने कहा कि टेंपरेचर दिनो दिन बढ़ रहा है जिसको देखते हुए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी सुबह की शिफ्ट मैं की जाए एवं हाई कोर्ट जबलपुर के आदेश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने हेतु कहा गया।
अनिल वैध ने कहा कि आज ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम का ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक आलोक शुक्ला को दिया गया जिसमें कहा गया है की मध्य प्रदेश में हीट वेव के अलर्ट को देखते हुए दोपहर में जिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है उनकी ड्यूटी दोपहर में ना लगे जावे।संरक्षक शांति कुमार जैसानी ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 24 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश 10 अप्रैल 2006 को जो आदेश पारित किया है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में सेवा करते हुए नियमित हुए कर्मचारियों को प्रथम युक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं अन्य पेंशन पदोन्नति का लाभ दिया जाए अन्य विभाग में यह कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है उक्त कार्रवाई को स्वीकृति से पूर्ण करते हुए सभी कर्मचारियों को इसका लाभ दिलाया जाए ।ज्ञापन देते समय सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक अनिल वैध ,शांति कुमार जैसानी ,दिलीप कालोसिया,वीरेंद्र गुहर शेख अयूब अयूब कैलाश जावेद इकबाल संजय कलोसिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।