Harda News: लोकसभा चुनाव : रोल ऑब्जर्वर श्री सिंह 18 जनवरी को टिमरनी के मतदान केन्द्र देखेंगे और बैठक लेंगे
हरदा : मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नर्मदापुरम् संभाग के लिये रोल ऑब्जर्वर के रूप में आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल श्री आलोक कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि रोल ऑब्जर्वर श्री सिंह 18 जनवरी को जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया की निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेक्षक श्री सिंह दोपहर 1 बजे विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 41 व 42 का निरीक्षण करेंगें तथा इसके बाद दोपहर 2 बजे जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद श्री सिंह टिमरनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 50, 51 व 52 का निरीक्षण भी करेंगे।