हरदा : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हरदा जिले में पौधारोपण का कार्य कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में लगातार जारी है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि अब तक हरदा जिले में 1.62 लाख नागरिकों ने पौधरोपण कर उसके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड किये हैं। इस तरह हरदा जिला पौधरोपण करने व पौधरोपण के फोटो अपलोड करने के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होने बताया कि मंगलवार शाम तक पौधरोपण के फोटो अपलोड करने के मामले में 77180 फोटो अपलोड कर उज्जैन जिला द्वितीय स्थान पर है तथा 65222 फोटो अपलोड के साथ बैतूल तृतीय स्थान व 63252 फोटो अपलोड कर नर्मदापुरम् प्रदेश में चौथे स्थान पर व पौधरोपण के 39394 फोटो अपलोड कर रायसेन जिला पांचवे स्थान पर है।
कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से पौधरोपण कर फोटो अपलोड करने की अपील की –
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि आने वाली पीढ़ी के बेहतर कल के लिए आज पेड़ लगाना आवश्यक है अतः पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के लिये ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं एंव उसकी देखभल करें। उन्होंने लगाये गये पौधे के साथ वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करने की अपील भी नागरिकों से की है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अभियान के तहत पौधे लगाए और वायुदूत एप पर पौधरोपण का फोटो अपलोड भी करें।